निर्मोही अखाडे के बैरागी संतों ने कुंभ अपर मेलाधिकारी पर हमला बोला

By भाषा | Updated: April 1, 2021 23:10 IST2021-04-01T23:10:00+5:302021-04-01T23:10:00+5:30

The Bairagi saints of Nirmohi Akhade attacked the Kumbh Additional Magistrate | निर्मोही अखाडे के बैरागी संतों ने कुंभ अपर मेलाधिकारी पर हमला बोला

निर्मोही अखाडे के बैरागी संतों ने कुंभ अपर मेलाधिकारी पर हमला बोला

हरिद्वार, एक अप्रैल कुंभ क्षेत्र में बैरागी कैंप में अव्यवस्थाओं से नाराज निर्मोही अखाड़े के बैरागी संतों ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर कुंभ अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह पर हमला बोलते हुए उन्हें बुरी तरह पीट दिया । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

बैरागी कैंप में बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था न होने से संतों के कथित गुस्से का शिकार अपर मेलाधिकारी का गनर और एक सिपाही भी हुआ ।

देर शाम हुई इस घटना का मामला सार्वजनिक होते ही पुलिस महानिरीक्षक कुंभ, संजय गुंज्याल, हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को सामान्य करने की कोशिश की।

गौरतलब है कि बैरागी संत अव्यवस्थाओं से नाराज चल रहे थे और व्यवस्था करने के लिए ही सिंह मौके पर पहुंचे थे जहां गुस्साएं संतों ने उन पर हल्ला बोल दिया। घटना में उनकी आंख में चोट आई है।

इस बारे में गुंज्याल ने कहा कि धक्का मुक्की के दौरान सिंह का चश्मा टूटने से उन्हें चोट लगी है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में बात चल रही हैं।

अभी किसी भी पक्ष ने मामले की प्राथमिकी दर्ज नही कराई है लेकिन बैरागी कैंप में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है ।

इस बीच, अपर मेलाधिकारी की पिटाई की घटना की निंदा करते हुए साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाडा परिषद ने कहा कि परिषद की समिति दो दिनों में घटना की जांच करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Bairagi saints of Nirmohi Akhade attacked the Kumbh Additional Magistrate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे