पीएफआई सदस्यों की जमानत याचिका पर बृहस्पतिवार को भी होगी सुनवाई
By भाषा | Updated: November 11, 2020 22:21 IST2020-11-11T22:21:52+5:302020-11-11T22:21:52+5:30

पीएफआई सदस्यों की जमानत याचिका पर बृहस्पतिवार को भी होगी सुनवाई
मथुरा, 11 नवम्बर मथुरा की एक अदालत में बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के तीन सदस्यों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुयी लेकिन समय समाप्त हो जाने के बाद सुनवाई कल तक के लिए टाल दी गयी।
पीएफआई के चार सदस्यों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले के बाद वहां धार्मिक आधार पर दंगा फैलाने एवं देशद्रोह जैसे गंभीर आरोप हैं। उनमें से तीन आरोपियों की जमानत के मामले पर अदालत में बहस हुई।
इस मामले में अब बृहस्पतिवार को आगे सुनवाई होगी।
जिला शासकीय अधिवक्ता (आपराधिक मामले) शिवराम सिंह तरकर ने बताया, ‘‘ देशद्रोह के तीन आरोपियों की जमानत के मामले पर आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एकादश) मयूर जैन की अदालत में सुनवाई हुई। ’’
इसमें बचाव पक्ष के अधिवक्ता मधुवन दत्त चतुर्वेदी ने अनेक मामलों का हवाला देते हुए अपने मुवक्किलों को जमानत दिलाने की कोशिश की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।