एफएमजी परीक्षा मामले में जुर्माना लगाए जाने के खिलाफ डॉक्टरों की अपील पर 12 जुलाई को होगी सुनवाई

By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:41 IST2021-07-02T20:41:15+5:302021-07-02T20:41:15+5:30

The appeal of doctors against the imposition of fine in the FMG examination case will be heard on July 12 | एफएमजी परीक्षा मामले में जुर्माना लगाए जाने के खिलाफ डॉक्टरों की अपील पर 12 जुलाई को होगी सुनवाई

एफएमजी परीक्षा मामले में जुर्माना लगाए जाने के खिलाफ डॉक्टरों की अपील पर 12 जुलाई को होगी सुनवाई

नयी दिल्ली, दो जुलाई दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह डॉक्टरों की उस अपील पर 12 जुलाई को सुनवाई करेगा जिसमें विदेश आयुर्विज्ञान स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) को देश में कोविड-19 संबंधी स्थिति के चलते स्थगित करने के आग्रह संबंधी चिकित्सकों की याचिका को खारिज करते समय की गईं कुछ प्रतिकूल टिप्पणियों और जुर्माना लगाए जाने को चुनौती दी गई है।

न्यायमूर्ति सी हरिशंकर और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने कहा कि मामले पर अभी सुनवाई करने का कोई औचित्य नहीं है और इसे 12 जुलाई को सुनवाई के लिए रोस्टर पीठ के समक्ष सूचीबद्ध कर दिया।

अदालत ने कहा, ‘‘आप केवल जुर्माना लगाए जाने और प्रतिकूल टिप्पणियों को चुनौती दे रहे हैं, इसे रोस्टर पीठ के समक्ष आने दीजिए।’’

एसोसिएशन ऑफ एमडी फिजीशियंस ने अपील दायर कर एकल न्यायाधीश के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें एफएमजीई को देश में कोविड-19 संबंधी स्थिति के चलते स्थगित करने के आग्रह संबंधी चिकित्सकों की याचिका को खारिज करते समय कुछ प्रतिकूल टिप्पणियां की गई थीं और 25,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The appeal of doctors against the imposition of fine in the FMG examination case will be heard on July 12

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे