अदालत से लौट रही युवती से आरोपी ने दोबारा किया बलात्‍कार, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: October 31, 2021 19:39 IST2021-10-31T19:39:16+5:302021-10-31T19:39:16+5:30

The accused raped the girl returning from the court, case registered | अदालत से लौट रही युवती से आरोपी ने दोबारा किया बलात्‍कार, मामला दर्ज

अदालत से लौट रही युवती से आरोपी ने दोबारा किया बलात्‍कार, मामला दर्ज

भदोही (उप्र), 31 अक्टूबर भदोही में बलात्कार के एक आरोपी ने एक युवती के साथ अपने साथियों की मदद से कथित तौर पर तब दोबारा बलात्‍कार किया जब वह अदालत से लौट रही थी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस इस मामले में दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

कोतवाली ज्ञानपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने दर्ज मामले के हवाले से बताया कि जिले के औराई थाना निवासी एक युवती (32) के साथ उसी के मोहल्ले के रहने वाले वाजिद अंसारी ने शादी का झांसा देकर बलात्कार किया और नशीला पदार्थ खिलाकर दो बार गर्भपात कराया। उन्होंने बताया कि इसको लेकर 2019 में एक प्राथमिकी जिले के औराई थाने में दर्ज हुई थी जिसमें आरोपपत्र दाखिल किये जाने की प्रक्रिया चल रही है।

उन्‍होंने बताया कि मामले की पीड़िता तीन अगस्त 2021 को अदालत से वापस लौट रही थी तभी एक सुनसान इलाके में आरोपी वाजिद अंसारी, उसके साथी लिप्पु खान और एक अन्य अज्ञात ने उसे कार में खींच लिया और वाजिद अंसारी ने उससे बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि ज्ञानपुर कोतवाली में पूर्व में तैनात निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा ने मामला दर्ज नहीं किया जिसके बाद पीड़िता ने राज्‍य महिला आयोग में प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि महिला आयोग के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह द्वारा मामले की जांच के बाद वाजिद अंसारी, लिप्पु खान और एक अन्य अज्ञात कार चालक के खिलाफ शनिवार रात सामूहिक दुष्‍कर्म, मारपीट और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The accused raped the girl returning from the court, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे