रोहिणी दिल्ली हत्या कांड का फरार तीसरा आरोपी चढा पुलिस हत्थे

By भाषा | Updated: October 30, 2021 18:07 IST2021-10-30T18:07:08+5:302021-10-30T18:07:08+5:30

The absconding third accused in the Rohini Delhi murder case was caught by the police | रोहिणी दिल्ली हत्या कांड का फरार तीसरा आरोपी चढा पुलिस हत्थे

रोहिणी दिल्ली हत्या कांड का फरार तीसरा आरोपी चढा पुलिस हत्थे

जींद (हरियाणा), 30 अक्टूबर हरियाणा पुलिस ने गोगी गैंग के बदमाश अंकित को गिरफ्तार किया है जिसपर हत्या, लूटपाट, डकैती, शस्त्र अधिनियम, फिरौती सहित विभिन्न अपराधों के करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजरानिया ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश गोगी गैंग का गुर्गा है और उस पर लगभग 20 अपराधिक मामले दर्ज हैं। बिजरानिया के अनुसार हाल में दिल्ली के रोहिणी में हत्या करने के मामले में वह वांछित है, उसे रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस की जिला अपराध शाखा (सीआईए) के कर्मियों ने गांव भंभेवा के निकट टोल प्लाजा से निदाना गांव के निवासी अंकित को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक पिस्तौल तथा चार जिंदा कारतूस बरामद किए है। उन्होंने बताया कि अदालत ने उसे दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक हरियाणा के अलावा दिल्ली पुलिस को भी उसकी तलाश थी क्योंकि उसपर हरियाणा के अलावा दिल्ली में डेढ़ दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार दिल्ली पुलिस के साथ हाल में मुठभेड में मारे गए गांव हाडवा निवासी दीपक के साथ मिल कर अंकित ने दिल्ली के रोहिणी में राधेश्याम की गोली मारकर हत्या की थी। राधेश्याम की हत्या के बाद से अंकित वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गया था। बताया जाता है कि अंकित अपने गैंगशटर गोगी की हत्या का बदला लेने की फिराक में था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The absconding third accused in the Rohini Delhi murder case was caught by the police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे