कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को गोद ले ठाणे नगर निकाय: महाराष्ट्र के पार्षद

By भाषा | Updated: June 28, 2021 11:32 IST2021-06-28T11:32:58+5:302021-06-28T11:32:58+5:30

Thane municipal body should adopt children orphaned due to Kovid-19: Maharashtra councilor | कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को गोद ले ठाणे नगर निकाय: महाराष्ट्र के पार्षद

कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को गोद ले ठाणे नगर निकाय: महाराष्ट्र के पार्षद

ठाणे, 28 जून शिवसेना शासित ठाणे नगर निगम के एक पार्षद ने सुझाव दिया है कि नगर निकाय उन बच्चों को गोद लें, जिनके माता-पिता में से किसी एक की या दोनों की कोविड-19 के कारण मौत हो गई है।

पार्षद अशोक वैती ने ठाणे के संरक्षक मंत्री एकनाथ शिंदे को लिखे पत्र में कहा कि नगर निकाय के एक सर्वेक्षण के अनुसार, महाराष्ट्र में 203 बच्चे ऐसे हैं, जिनके माता-पिता में किसी एक की कोविड-19 के कारण मौत हो गई है और आठ बच्चे ऐसे हैं, जिनके माता-पिता दोनों की मौत हो गई है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी बच्चे हैं, जिनके संरक्षकों की भी कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है।

वैती ने कहा कि ऐसे सभी बच्चों की सुरक्षा किए जाने की जरूरत है, इसलिए नगर निकाय को ऐसे बच्चों को गोद लेना चाहिए और 18 वर्ष की आयु होने तक इन बच्चों को वित्तीय, शैक्षणिक एवं सामाजिक लाभ दिए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि नगर निकाय के महिला एवं बाल कल्याण कार्यक्रम के माध्यम से यह संभव हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thane municipal body should adopt children orphaned due to Kovid-19: Maharashtra councilor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे