लाइव न्यूज़ :

Thalapathy Vijay 2024: राजनीति में एक अभिनेता की एंट्री, थलपति विजय ने ‘तमिझगा वेत्रि कषगम’ बनाने की घोषणा की, 2026 चुनाव पर फोकस, पढ़े एक्स पर क्या लिखा...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 2, 2024 15:00 IST

Thalapathy Vijay 2024: अभिनेता विजय ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में किसी दल का समर्थन नहीं करेगी, 2026 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

Open in App
ठळक मुद्देनया राजनीतिक दल ‘तमिझगा वेत्रि कषगम’ बनाने की घोषणा की।दक्षिण भारत की राजनीति में थलपति विजय की एंट्री हुई है। 49 वर्षीय अभिनेता राज्य के औसत राजनेता से काफी कम उम्र के हैं।

Thalapathy Vijay 2024: दक्षिण भारत की राजनीति में थलपति विजय की एंट्री हुई है। तमिल फिल्म सुपरस्टार विजय ने आखिरकार राजनीति में कदम रख दिया है। दिग्गज तमिल अभिनेता विजय ने नया राजनीतिक दल ‘तमिझगा वेत्रि कषगम’ बनाने की घोषणा की। अभिनेता विजय ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में किसी दल का समर्थन नहीं करेगी, 2026 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

तमिलनाडु के सिनेमा-राजनीति में कई अभिनेता ने राजनीतिक पारी खेल चुके हैं। अभिनेता के करीबी सूत्रों ने कहा कि विजय आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के बजाय 2026 के विधानसभा चुनावों में अपनी संभावित शुरुआत करेंगे। अभिनेता के करीबी लोगों के अनुसार केरल और कर्नाटक में भी पार्टी को मजबूत करेंगे। फिर तमिलनाडु पर फोकस करेंगे।

डीएमके के पूर्व प्रमुख और दिवंगत करुनानिधि, जयललिता और रजनीकांत भी पारी खेल रहे हैं। तमिल फिल्म उद्योग में विजय फैंस के मामले में रजनीकांत के बाद दूसरे स्थान पर माना जाता है। विजय तमिलनाडु में अभिनेता से नेता बने लोगों की एक लंबी सूची में शामिल हो जाएंगे, जिसमें एमजीआर के नाम से मशहूर एम जी रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन, जयललिता, दिवंगत कैप्टन विजयकांत और कमल हासन शामिल हैं। 49 वर्षीय अभिनेता राज्य के औसत राजनेता से काफी कम उम्र के हैं।

वह द्रमुक के उदयनिधि स्टालिन (46) और राज्य भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई (38) जैसे युवा राजनेताओं के समूह में शामिल होंगे। इस समूह में फिल्म निर्देशक से आक्रामक तमिल राष्ट्रवादी बने नाम तमिलर काची के 57 वर्षीय नेता सीमान सबसे बड़े हैं। विजय के राजनीति में प्रवेश करने के फैसले को हमेशा उनके महत्वाकांक्षी पिता और फिल्म निर्देशक एस ए चंद्रशेखर से जोड़ा गया है।

तमिल फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता विजय ने शुक्रवार को राजनीति में कदम रखने की घोषणा की। उन्होंने राजनीतिक दल ‘‘तमिझागा वेत्री कषगम’’ (टीवीके) का गठन किया है और 2026 का तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। विजय ने एक बयान में कहा कि राजनीति कोई पेशा नहीं, बल्कि ‘‘पवित्र जनसेवा’’ है। ‘‘तमिझागा वेत्री कषगम’’ का शाब्दिक अर्थक ‘‘तमिलनाडु विजय पार्टी’’ है।

उनकी इस घोषणा के बाद उनके प्रशंसकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिनेता राजनीति में कदम रख सकते हैं। तमिलनाडु में अतीत में कई लोग अभिनय की दुनिया से राजनीति में कदम रख चुके हैं। इनमें सबसे प्रमुख एम.जी. रामचंद्रन और जे. जयललिता हैं।

विजय ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और न ही किसी का समर्थन करेगी क्योंकि हाल ही में हुई आम परिषद और कार्यकारी परिषद की बैठकों में ऐसा निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पार्टी के काम को प्रभावित किए बिना उस फिल्म को पूरा करने का फैसला किया है जिसके लिए मैं पहले ही प्रतिबद्ध हूं।’’ विजय का कहना है कि वह जनसेवा की राजनीति में खुद को झोंक देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे तमिलनाडु के लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं।’’

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024Tamil Nadu
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश, पुडुचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सारे एग्जाम पोस्टपोन, उड़ानें रद्द

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025ः यूपी की दूसरी जीत, जम्मू-कश्मीर को 109 रन से दी मात, टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने 30 गेंद में बनाए 35 रन

भारततमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026ः DMK और स्टालिन पर हमला, परिवारवाद पर आरोप, विजय ने कांचीपुरम में की बैठक, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत