Thalapathy Vijay 2024: दक्षिण भारत की राजनीति में थलपति विजय की एंट्री हुई है। तमिल फिल्म सुपरस्टार विजय ने आखिरकार राजनीति में कदम रख दिया है। दिग्गज तमिल अभिनेता विजय ने नया राजनीतिक दल ‘तमिझगा वेत्रि कषगम’ बनाने की घोषणा की। अभिनेता विजय ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में किसी दल का समर्थन नहीं करेगी, 2026 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
तमिलनाडु के सिनेमा-राजनीति में कई अभिनेता ने राजनीतिक पारी खेल चुके हैं। अभिनेता के करीबी सूत्रों ने कहा कि विजय आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के बजाय 2026 के विधानसभा चुनावों में अपनी संभावित शुरुआत करेंगे। अभिनेता के करीबी लोगों के अनुसार केरल और कर्नाटक में भी पार्टी को मजबूत करेंगे। फिर तमिलनाडु पर फोकस करेंगे।
डीएमके के पूर्व प्रमुख और दिवंगत करुनानिधि, जयललिता और रजनीकांत भी पारी खेल रहे हैं। तमिल फिल्म उद्योग में विजय फैंस के मामले में रजनीकांत के बाद दूसरे स्थान पर माना जाता है। विजय तमिलनाडु में अभिनेता से नेता बने लोगों की एक लंबी सूची में शामिल हो जाएंगे, जिसमें एमजीआर के नाम से मशहूर एम जी रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन, जयललिता, दिवंगत कैप्टन विजयकांत और कमल हासन शामिल हैं। 49 वर्षीय अभिनेता राज्य के औसत राजनेता से काफी कम उम्र के हैं।
वह द्रमुक के उदयनिधि स्टालिन (46) और राज्य भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई (38) जैसे युवा राजनेताओं के समूह में शामिल होंगे। इस समूह में फिल्म निर्देशक से आक्रामक तमिल राष्ट्रवादी बने नाम तमिलर काची के 57 वर्षीय नेता सीमान सबसे बड़े हैं। विजय के राजनीति में प्रवेश करने के फैसले को हमेशा उनके महत्वाकांक्षी पिता और फिल्म निर्देशक एस ए चंद्रशेखर से जोड़ा गया है।
तमिल फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता विजय ने शुक्रवार को राजनीति में कदम रखने की घोषणा की। उन्होंने राजनीतिक दल ‘‘तमिझागा वेत्री कषगम’’ (टीवीके) का गठन किया है और 2026 का तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। विजय ने एक बयान में कहा कि राजनीति कोई पेशा नहीं, बल्कि ‘‘पवित्र जनसेवा’’ है। ‘‘तमिझागा वेत्री कषगम’’ का शाब्दिक अर्थक ‘‘तमिलनाडु विजय पार्टी’’ है।
उनकी इस घोषणा के बाद उनके प्रशंसकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिनेता राजनीति में कदम रख सकते हैं। तमिलनाडु में अतीत में कई लोग अभिनय की दुनिया से राजनीति में कदम रख चुके हैं। इनमें सबसे प्रमुख एम.जी. रामचंद्रन और जे. जयललिता हैं।
विजय ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और न ही किसी का समर्थन करेगी क्योंकि हाल ही में हुई आम परिषद और कार्यकारी परिषद की बैठकों में ऐसा निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पार्टी के काम को प्रभावित किए बिना उस फिल्म को पूरा करने का फैसला किया है जिसके लिए मैं पहले ही प्रतिबद्ध हूं।’’ विजय का कहना है कि वह जनसेवा की राजनीति में खुद को झोंक देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे तमिलनाडु के लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं।’’