एमपीएससी आकांक्षी स्वप्निल की खुदकुशी के मामले में ठाकरे ने परिवार को मदद का आश्वासन दिया
By भाषा | Updated: July 16, 2021 22:19 IST2021-07-16T22:19:53+5:302021-07-16T22:19:53+5:30

एमपीएससी आकांक्षी स्वप्निल की खुदकुशी के मामले में ठाकरे ने परिवार को मदद का आश्वासन दिया
मुंबई, 16 जुलाई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के आकांक्षी स्वप्निल लोंकर की बहन की शिक्षा पूरी कराने और नौकरी दिलवाने में राज्य सरकार मदद देगी। लोंकर ने हाल में पुणे के हड़पसर में खुदकुशी कर ली थी।
लोंकर ने एमपीएससी की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफलता पाई थी लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अंतिम साक्षात्कार और नियुक्ति मिलने में हो रहे विलंब से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
ठाकरे ने लोंकर के अभिभावकों और बहन से कहा कि आत्महत्या दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्हें खुद को मजबूत रखें।
शिवसेना ने लोंकर के परिवार को बृहस्पतिवार को पांच लाख रूपये की मदद दी, वहीं मंत्री एकनाथ शिंदे और विधान परिषद की उप सभापति नीलम गोरे ने परिवार को 11 लाख रूपये की मदद दी है।
गोरे के कार्यालय की ओर से बताया गया कि परिवार ने बैंक से जो कर्ज लिया था, शिवसेना नेता ने वह भी चुका दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।