ठाकरे ने हाफकिन संस्थान को कोविड-19 टीके पर अनुसंधान शुरू करने को कहा

By भाषा | Updated: February 9, 2021 22:04 IST2021-02-09T22:04:06+5:302021-02-09T22:04:06+5:30

Thackeray asks Hafkin Institute to start research on Kovid-19 vaccine | ठाकरे ने हाफकिन संस्थान को कोविड-19 टीके पर अनुसंधान शुरू करने को कहा

ठाकरे ने हाफकिन संस्थान को कोविड-19 टीके पर अनुसंधान शुरू करने को कहा

मुंबई, नौ फरवरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात पर विचार करते हुए हाफकिन संस्थान को कोविड-19 के टीके पर जल्द अनुसंधान करने की जरूरत है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि देश में जैव चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में सबसे पुराने संस्थानों में शुमार परेल स्थित हाफकिन संस्थान के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी की।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख भी बैठक में मौजूद थे।

हाफकिन संस्थान का मुख्य कार्य विभिन्न बीमारियों के लिए टीका निर्माण और अनुसंधान करना है।

बयान के मुताबिक ठाकरे ने कहा, ‘‘इसलिए बड़े पैमाने पर अनुसंधान करने का समय आ गया है और राज्य सरकार इसके लिए सभी तरह की मदद करेगी। ’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि 121 साल पुराने इस संस्थान को अनुसंधान पर जोर देने के साथ कोविड-19 से बचाव के टीके के उत्पादन के लिए भी प्रयास करना चाहिए।

ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार आगामी दिनों में संस्थान में एक आधुनिक टीका अनुसंधान केंद्र की स्थापना के लिए मदद करेगी।

उन्होंने कहा कि देश को पोलियो मुक्त बनाने में संस्थान ने बड़ी भूमिका अदा की और पिछले छह महीने में 28 करोड़ से ज्यादा टीकों का उत्पादन किया।

उन्होंने कहा कि राज्य के हालत को देखते हुए जरूरी है कि संस्थान जल्द कोविड-19 टीके पर अनुसंधान करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thackeray asks Hafkin Institute to start research on Kovid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे