जम्मू-कश्मीर: घाटी में दहशत, आतंकियों ने गोली मारकर की वन अधिकारी की हत्या

By भाषा | Published: August 24, 2018 03:59 AM2018-08-24T03:59:16+5:302018-08-24T03:59:16+5:30

गौरतलब है कि कश्मीर में बुधवार रात हुआ यह हमला बीते 48 घंटे में आतंकियों द्वारा अंजाम दी गई हत्या की पांचवी वारदात है।

Terrorists shot forest department official in jammu kashmir | जम्मू-कश्मीर: घाटी में दहशत, आतंकियों ने गोली मारकर की वन अधिकारी की हत्या

जम्मू-कश्मीर: घाटी में दहशत, आतंकियों ने गोली मारकर की वन अधिकारी की हत्या

श्रीनगर, 24 अगस्त: जम्मू कश्मीर के बारामूला में  रात लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकवादियों ने वन विभाग के एक अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आज शाम आतंकवादी टन्गमर्ग के जंडपाल इलाके में स्थित तारीक अहमद मलिक के घर में घुस आये और उन्हें गोली मार दी।’’ 

उन्होंने बताया कि मलिक गंभीर रूप से घायल हो गये और बाद में उनकी मौत हो गयी। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और प्रारंभिक जांच में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी यूसुफ डार उर्फ कंटरू की संलिप्तता सामने आयी है।


गौरतलब है कि कश्मीर में बुधवार रात हुआ यह हमला बीते 48 घंटे में आतंकियों द्वारा अंजाम दी गई हत्या की पांचवी वारदात है। इससे पहले आतंकियों ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के रोज कश्मीर में हत्या की चार बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था। राज्य के दो जिलों में तीन पुलिसकर्मियों और एक बीजेपी कार्यकर्ता की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

Web Title: Terrorists shot forest department official in jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे