श्रीनगर, 23 जून जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के हब्बाकदल इलाके में बुधवार को आतंकवादियों ने मोबाइल की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि आतंकवादी अपने अपराध छुपाने के लिए निर्दोष लोगों को मुखबिर बताकर उन्हें अपना निशाना बना रहे हैं।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने कैलाशपोरा हब्बाकदल के निवासी उमर नजीर भट को मेन चौक स्थित उसकी दुकान में गोली मार दी। उन्होंने कहा कि भट को एसएचएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।