जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी , बिहार के रहने वाले श्रमिक की हत्या की

By भाषा | Updated: September 17, 2021 22:59 IST2021-09-17T22:59:21+5:302021-09-17T22:59:21+5:30

Terrorists kill policeman, laborer from Bihar in Jammu and Kashmir's Kulgam | जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी , बिहार के रहने वाले श्रमिक की हत्या की

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी , बिहार के रहने वाले श्रमिक की हत्या की

श्रीनगर, 17 सितंबर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी और बिहार के रहने वाले एक श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शाम करीब छह बजकर पांच मिनट पर आंतकवादियों ने बंटो शर्मा नाम के पुलिसकर्मी पर गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि शर्मा को अस्पताल ले जाया गया ,लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बाद में रात आठ बजकर 50 मिनट पर आतंकवादियों ने फिर से हमला किया और बिहार निवासी एक श्रमिक की हत्या कर दी, जिसकी पहचान शंकर चौधरी (35) के रूप में की गई। वह बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि चौधरी कुलगाम के डी एच पुरा इलाके के निहामा में एक ईंट भट्ठे में काम करता था।

अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Terrorists kill policeman, laborer from Bihar in Jammu and Kashmir's Kulgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे