जम्मू-कश्मीरः बांदीपोरा में आतंकियों ने सेना पर किया हमला, दो जवान घायल
By रामदीप मिश्रा | Updated: June 11, 2018 10:54 IST2018-06-11T10:40:38+5:302018-06-11T10:54:50+5:30
Terrorist Attack in Bandipora Jammu kashmir:सोमवार को सूबे के बांदीपोरा के जंगलों कुछ आतंकवादियों ने सेना पर हमला कर दिया, जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं।

Terrorist Attack in Bandipora| Jammu kashmir Terrorist Attack| Terrorists attacks on Indian army
जम्मू, 11 जूनः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और वे लगातार उन्हें निशाना बना रहे हैं, लेकिन सुरक्षाबल भी उनके मंसूबों को ध्वस्त कर कड़ा जवाब दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को सूबे के बांदीपोरा के जंगलों कुछ आतंकवादियों ने सेना पर हमला कर दिया, जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं। इस आतंकी हमले के बाद सेना ने जंगलों में उन्हें तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
इधर, बीते दिन रविवार को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारतीय सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी, जिसमें उसने पांच आंतकियों को मार गिराया। ये सभी आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इलाके में सेना की तरफ से सर्च अभियान चलाया गया। इससे पहले माछिल सेक्टर में पुलिस बल ने घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकियों ने घुसपैठ के दौरान जमकर गोलीबारी की थी, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों ढेर किया।
5 जून को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजीन में आतंकियों ने देर रात सेना के कैंप पर हमला किया। 13 राष्ट्रीय राइफल्स और हाजीन पुलिस स्टेशन के दोनों तरफ से करीब 4-6 आतंकी आए और आर्मी और पुलिस दोनों पर गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकवादियों ने रात करीब साढ़े आठ बजे सेना की 13 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर अंडरबैरल ग्रेनेड लांचर के जरिये हथगोले फेंके। आतंकवादियों ने दो तरफ से थाने से सटे शिविर पर हथगोले फेंके थे।
वहीं, दो जून की शाम को भी सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों ने हमला किया गया। आंतकियों की तरफ से एक के बाद एक चार ग्रेनेड फेंके गए थे। आंतकियों की तरफ से हुए उस हमले में चार जवान और एक महिला घायल हुई थी। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) पर हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
इसके अलावा सात जून को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) ने पेट्रोलिंग टीम पर हमला किया था। उस हमले में चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!