श्रीनगर में आतंकवादियों ने हथगोले से किया हमला, तीन घायल
By भाषा | Updated: September 10, 2021 14:59 IST2021-09-10T14:59:29+5:302021-09-10T14:59:29+5:30

श्रीनगर में आतंकवादियों ने हथगोले से किया हमला, तीन घायल
श्रीनगर, 10 सितंबर श्रीनगर के चानापोरा इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हथगोले से किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान और दो महिलाएं घायल हो गईं।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने यहां सरकारी आवासीय क्वार्टरों के पास सुरक्षा बलों पर हथगोला फेंका।
उन्होंने बताया कि धमाके में सीआरपीएफ के जवान के अलावा दो महिलाएं भी घायल हुईं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।