J&K: कुलगाम में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रनेड से किया हमला, 6 लोग जख्मी

By सुरेश डुग्गर | Updated: January 30, 2019 18:35 IST2019-01-30T18:35:42+5:302019-01-30T18:35:42+5:30

कुलगाम के धमहल पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने बुधवार दोपहर को ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया। इस हमले में 6 स्थानीय लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाज के दौरान दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।

terrorists attacked by Grenade at police station in in kulgam gam jammu kashmir | J&K: कुलगाम में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रनेड से किया हमला, 6 लोग जख्मी

J&K: कुलगाम में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रनेड से किया हमला, 6 लोग जख्मी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के हांजीपोरा में आतंकियों ने धमहल पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में 6 स्थानीय नागरिक घायल हुए हैं। हमले के बाद से पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है। 25 जनवरी से लेकर अबतक आतंकियों ने कश्मीर घाटी में 15 ग्रेनेड हमले किए हैं।

कुलगाम के धमहल पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने बुधवार दोपहर को ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया। इस हमले में 6 स्थानीय लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाज के दौरान दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।

घायलों में अयाज अहमद भट, सब्जर अहमद हजम और बिलाल भी शामिल हैं। यह सभी कुलगाम के ही रहने वाले हैं। बीते पांच दिनों में कश्मीर घाटी में 20 से अधिक ग्रेनेड अटैक हो चुके हैं।

विस्फोट में लिप्त आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने पुलिस स्टेशन के आस-पास के इलाकों की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान भी चलाया है। लेकिन खबर के लिखे जाने तक इस हमले में लिप्त किसी आतंकी या उनके साथी को पकड़े जाने की सूचना नहीं थी। 

संबंधित अधिकारियों की मानें तो यह ग्रेनेड हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने किया है। पहले वाले हमलों की जिम्मेदारी भी जैश ने ली है।

Web Title: terrorists attacked by Grenade at police station in in kulgam gam jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे