पुलवामा में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

By निखिल वर्मा | Updated: May 21, 2020 16:17 IST2020-05-21T15:13:21+5:302020-05-21T16:17:49+5:30

इस महीने की शुरुआत में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर रियाज नाइकू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. नाइकू पिछले आठ वर्षों से फरार था.

Terrorists attacked a joint team of police and CRPF in Pulwama of Jammu and Kashmir | पुलवामा में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsबुधवार को गांदरबल में हुए आतंकी हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए थेइलाके को घेर कर सुरक्षा बलों द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हमले की खबर है। सीआरपीएफ के सूत्रों के अनुसार पुलवामा में आंतकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया जिसमें एक जवान शहीद हो गया जबकि एक बुरी तरह घायल हैं। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह हमला हुआ है वहां अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है और हमलावर आतंकियों की तलाश की जा रही है।

इससे पहले बुधवार को जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में आतंकवादियों के हमले में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गये। अधिकारियों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए आतंकवादियों ने श्रीनगर से 17 किलोमीटर दूर पंडाच क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर गोलीबारी कर दी । 

उन्होंने बताया कि हमले में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए जिन्हें यहां पर सौरा स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक जवान को अस्पताल के डाक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया जबकि दूसरे ने बाद में दम तोड़ दिया । उन्होंने बताया कि दोनों जवानों की उम्र 35 और 36 साल है और उनके सिर में गोली लगी थी। उन्होंने बताया कि इलाके को घर लिया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिये तलाश अभियान शुरू किया गया है । 

हाल ही में आतंकी बने 3 युवक मुठभेड़ के बाद जिंदा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों ने हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुए तीन युवकों को गुज्जरपटटी गेनबुग के जंगलों से कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद जिंदा गिरफ्तार कर लिया। 

ये युवक हाल ही में लश्कर में भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग हासिल करने के बाद ये युवक वापस घर लौट रहे थे। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली कि कुपवाड़ा के कुछ युवक जो पिछले कई दिनों से लापता थे, वापस लौट आए हैं। उनके पास हथियार भी देखे गए हैं। हालांकि पुलिस व एजेंसियां पहले ही जानती थी कि ये युवक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जा मिले हैं।

Web Title: Terrorists attacked a joint team of police and CRPF in Pulwama of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे