श्रीनगर में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: September 18, 2021 18:40 IST2021-09-18T18:40:43+5:302021-09-18T18:40:43+5:30

श्रीनगर में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया, कोई हताहत नहीं
श्रीनगर, 18 सितंबर श्रीनगर के नूरबाग इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलीबारी की, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
कश्मीर जोन की पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “श्रीनगर के नूरबाग में आतंकवादियों की घेराबंदी करते समय पुलिस की एक छोटी टीम पर गोलियां चलाई गईं।”
पुलिस ने कहा कि आतंकवादी कुछ हथियार छोड़कर भाग गए।
उन्होंने कहा, ''ऐसा प्रतीत होता है कि आतंकवादी अपने हथियार छोड़कर भाग गए। इनमें एक पिस्तौल और एक एके 47 शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।