पुलवामा में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: June 23, 2021 22:53 IST2021-06-23T22:53:53+5:302021-06-23T22:53:53+5:30

पुलवामा में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया, कोई हताहत नहीं
श्रीनगर, 23 जून पुलवामा जिले में आतंकवादियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों की एक टीम पर ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की, हालांकि इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब 8 बजकर 55 मिनट पर हुई जब आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले में एसबीआई की राजपुरा चौक शाखा के निकट पुलिस और सीआरपीएफ के नाका दल पर हमला कर दिया।
उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।