पुंछ में आतंकी हमले के बाद खोजी कुत्ते, ड्रोन, लड़ाकू हेलिकाप्टर से हमलावरों की खोज जारी, सैकड़ों सैनिक मैदान में

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 21, 2023 03:31 PM2023-04-21T15:31:53+5:302023-04-21T15:34:06+5:30

पुंछ में आतंकी हमले के बाद आतंकियों की तलाश में एक बहुत बड़ा ऑपरेशन लांच किया गया है जिसमें सैंकड़ों जवान शामिल हैं। ऑपरेशन में लगी टीम को खोजी कुत्तों, ड्रोन व लड़ाकू हेलिकाप्टरों का सपोर्ट दिया जा रहा है। एनआईए की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच का काम शुरू कर चुकी है।

terrorist attack in Poonch search for the attackers continues with sniffer dogs drones combat helicopters | पुंछ में आतंकी हमले के बाद खोजी कुत्ते, ड्रोन, लड़ाकू हेलिकाप्टर से हमलावरों की खोज जारी, सैकड़ों सैनिक मैदान में

पुंछ में सेना के वाहन को आतंकियों ने बनाया निशाना

Highlightsआतंकियों की तलाश में सैकड़ों की संख्या में जवानों को उतारा गया हैखोजी कुत्तों, ड्रोन व लड़ाकू हेलिकाप्टरों की मदद भी ली जा रही हैएनआईए की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर चुकी है

जम्मू: पुंछ में सेना के वाहन को आतंकियों द्वारा हथगोलों और राकेट से उड़ा दिए जाने की घटना के बाद सेना गुस्साई हुई है। ट्रक में सवार सैनिक रमजान के महीने में रोजा रखने वालों के लिए सामान लेकर जा रहे थे। सेना के अनुसार, 7 से 10 पाक परस्त आतंकियों के दो गुटों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है जिनको ढेर करने की खातिर भट्टा दुराईं इलाके में सैकड़ों की संख्या में जवानों को उतारा गया है।

खोज में उनकी मदद को न सिर्फ खोजी कुत्ते, ड्रोन और लड़ाकू हेलिकाप्टर लगाए गए हैं बल्कि एनआईए की टीम भी पहुंची है। इस कृत्य के खिलाफ पूरा जम्मू कश्मीर उबाल पर है और जगह जगह पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शनों की खबरें हैं। रक्षा सूत्रों ने माना है कि कल के हमले में वे ही आतंकी गुट शामिल है जो पिछले करीब डेढ़ साल से इस इलाके में एक्टिव है और एक बार अक्तूबर 2021 में वह सेना के सैकड़ों जवानों को 20 से अधिक दिनों तक छका चुके है। तब भी सेना के 9 जवान मारे गए थे।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि आतंकियों की तलाश में एक बहुत बड़ा ऑपरेशन लांच किया गया है जिसमें सैंकड़ों जवान शामिल हैं जिन्हें खोजी कुत्तों, ड्रोन व लड़ाकू हेलिकाप्टरों की सपोर्ट दिया जा रहा है। एनआईए की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच का काम शुरू कर चुकी है। हमले के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी करने के साथ ही इस मार्ग को आवाजाही के लिए बंद किया जा चुका है। स्थानीय लोगों को तब तक घरों से बाहर न घूमने के निर्देश जारी किए गए हैं जब तक तलाशी अभियान समाप्त नहीं हो जाता।

पुंछ की इस घटना के बाद पूरा प्रदेश उबाल पर भी है। जम्मू संभाग में कई स्थानों पर रोष प्रदर्शन हुए हैं जबकि कई स्थानों पर पाकिस्तानी झंडों को आग के हवाले किया गया है। जम्मू शहर के सतवारी में भाजपा ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जला कर प्रदर्शन किया। जबकि शिवसेना डोगरा फ्रंट ने भी पाकिस्तान का पुतला जला कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान अपनी इस तरह की हरकतों की वजह से पूरे विश्व भर में बेनकाब हो चुका है, इसके बावजूद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

Web Title: terrorist attack in Poonch search for the attackers continues with sniffer dogs drones combat helicopters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे