जम्मू-कश्मीर के शोपियां में अस्पताल से आतंकवादी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:17 IST2021-11-07T20:17:45+5:302021-11-07T20:17:45+5:30

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में अस्पताल से आतंकवादी गिरफ्तार
श्रीनगर, सात नवंबर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को एक अस्पताल से ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि टीआरएफ का एक सक्रिय आतंकवादी जिला अस्पताल में इलाज करा रहा है। आतंकवादी की पहचान शोपियां के हरमैन इलाके के रहने वाले सोहैल अहमद लोन के रूप में की गई है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘ उसे हिरासत में लिया गया और नाजुक हालत में श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’ उन्होंने बताया कि आतंकवादी की गर्दन पर गोली का जख्म है। पुलिस उसके घायल होने के पीछे की वजह का पता लगा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।