नागपुर में कथित गोहत्या को लेकर तनाव

By भाषा | Published: August 22, 2021 12:28 AM2021-08-22T00:28:19+5:302021-08-22T00:28:19+5:30

Tension over alleged cow slaughter in Nagpur | नागपुर में कथित गोहत्या को लेकर तनाव

नागपुर में कथित गोहत्या को लेकर तनाव

नागपुर शहर के पचपावली इलाके में शनिवार शाम गोवध की एक कथित घटना को लेकर तनाव फैल गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैकड़ों स्थानीय निवासियों के विरोध के बाद इलाके में दंगा नियंत्रण पुलिस (आरसीपी) की एक टीम को तैनात किया गया। महाराष्ट्र में गाय और बैल के वध पर प्रतिबंध है। उन्होंने बताया कि एक स्थानीय निवासी ने नियंत्रण कक्ष को सूचित किया कि एक गाय का वध किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस उपायुक्त लोहित मटानी और वरिष्ठ निरीक्षक संजय मेंढे मौके पर पहुंचे और एक युवक को हिरासत में लिया गया। अधिकारी ने बताया कि कथित घटना की खबर फैलते ही प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ गई और अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज भी किया। स्थिति नियंत्रण में है और आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tension over alleged cow slaughter in Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Riot Control Police