पश्चिम वर्द्धमान जिले में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत के बाद तनाव, दो पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: July 6, 2021 16:01 IST2021-07-06T16:01:51+5:302021-07-06T16:01:51+5:30

Tension after the death of a person in police custody in West Vardhman district, two policemen suspended | पश्चिम वर्द्धमान जिले में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत के बाद तनाव, दो पुलिसकर्मी निलंबित

पश्चिम वर्द्धमान जिले में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत के बाद तनाव, दो पुलिसकर्मी निलंबित

कुल्टी (पश्चिम बंगाल), छह जुलाई पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्द्धमान जिले में पुलिस हिरासत में 21 वर्षीय युवक की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। स्थानीय लोगों ने उस पुलिस चौकी पर पथराव किया जहां व्यक्ति को हिरासत में रखा गया था और कई गाड़ियों में आग लगा दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक के पिता द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद चोरी के संदेह में सोमवार रात व्यक्ति को गिरफ्तार करने वाले दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हिरासत में आरोपी की तबीयत बिगड़ गई। नजदीकी अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बराकर इलाके में पहुंची पुलिस की टीम ने चौकी पर हमला करने वाली भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। अधिकारी ने बताया, ‘‘भगदड़ में कोई घायल नहीं हुआ। हमने मामले को देख रहे दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tension after the death of a person in police custody in West Vardhman district, two policemen suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे