टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, पति शोएब मलिक ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 30, 2018 08:45 IST2018-10-30T08:45:58+5:302018-10-30T08:45:58+5:30

Sania Mirza and Shoaib Malik blessed with Baby Boy: सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म मंगलवार (30 अक्टूबर) को दिया। इस बात की जानकारी पति पति शोएब मलिक ने ट्वीट कर के दी है। उन्होंने कहा, सानिया एकदम स्वस्थ हैं। 

Tennis star sania mirza and shoaib malik blessed with baby boy | टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, पति शोएब मलिक ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, पति शोएब मलिक ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक माता-पिता बन गए हैं। सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है। सानिया ने बेटे को जन्म मंगलवार (30 अक्टूबर) को दिया। इस बात की जानकारी पति पति शोएब मलिक ने ट्वीट कर के दी है। उन्होंने कहा, सानिया एकदम स्वस्थ हैं। 

पति शोएब मलिक ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि लड़का हुआ है और मेरी गर्ल(सानिया मिर्जा) एकदम ठीक और स्वस्थ हैं। हमेशा की तरह इस स्थिति में भी सानिया मजबूती से खड़ी हैं। #अलहमदुल्लाह के साथ आपकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। हम बहुत शुक्रगुजार हैं।' 


पति शोएब मलिक ने इस ट्वीट के साथ साथ हैशटैग #BabyMirzaMalik का भी इस्तेमाल किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले  ही सोशल मीडिया पर खबर आई थी कि सानिया ने बेटे को जन्म दिया है लेकिन इस खबर को शोएब ने अफवाह बताया था। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फैली अफवाह को रोकने के लिए 14 अक्टूबर को ट्वीट कर मलिक ने बताया था, जब बच्चा जन्म लेगा तब हम खुद इसकी जानकारी देंगे। आप दुआ देते रहें ( जो भी इंटरनेट पर पढ़े सबका विश्वास ना करें)


प्रग्नेंसी की वजह से सानिया मिर्जा काफी वक्त से टेनिस फिल्ड से दूर रही लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की सारी फीड देती रहीं। सानिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान फोटोशूट तक करवाया था। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। 

View this post on Instagram

सानिया ने प्रग्नेंसी के दौरान उनके होने वाले बच्चे का सरनेम क्या होगा, इस पर सानिया से कई सवाल पूछे गए थे, जिसका उन्होंने जवाब देते हुए इंटरव्यू में कहा था,  उनके बच्चे के नाम के साथ मिर्जा और मलिक दोनों सरनेम जुड़ेगा। बता दें कि सानिया और शोएब ने 2010 में शादी की थी और यह उनका पहला बच्चा है। 

English summary :
Indian Tennis star Sanai mirza gave birth to baby (baby boy) on Tuesday (October 30). This information has been reported by husband Shoaib Malik. He said, Sania mirza is healthy.


Web Title: Tennis star sania mirza and shoaib malik blessed with baby boy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे