टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, पति शोएब मलिक ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी
By पल्लवी कुमारी | Updated: October 30, 2018 08:45 IST2018-10-30T08:45:58+5:302018-10-30T08:45:58+5:30
Sania Mirza and Shoaib Malik blessed with Baby Boy: सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म मंगलवार (30 अक्टूबर) को दिया। इस बात की जानकारी पति पति शोएब मलिक ने ट्वीट कर के दी है। उन्होंने कहा, सानिया एकदम स्वस्थ हैं।

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, पति शोएब मलिक ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक माता-पिता बन गए हैं। सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है। सानिया ने बेटे को जन्म मंगलवार (30 अक्टूबर) को दिया। इस बात की जानकारी पति पति शोएब मलिक ने ट्वीट कर के दी है। उन्होंने कहा, सानिया एकदम स्वस्थ हैं।
पति शोएब मलिक ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि लड़का हुआ है और मेरी गर्ल(सानिया मिर्जा) एकदम ठीक और स्वस्थ हैं। हमेशा की तरह इस स्थिति में भी सानिया मजबूती से खड़ी हैं। #अलहमदुल्लाह के साथ आपकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। हम बहुत शुक्रगुजार हैं।'
Excited to announce: Its a boy, and my girl is doing great and keeping strong as usual #Alhumdulilah. Thank you for the wishes and Duas, we are humbled 🙏🏼 #BabyMirzaMalik 👼🏼
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) October 30, 2018
पति शोएब मलिक ने इस ट्वीट के साथ साथ हैशटैग #BabyMirzaMalik का भी इस्तेमाल किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर खबर आई थी कि सानिया ने बेटे को जन्म दिया है लेकिन इस खबर को शोएब ने अफवाह बताया था। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फैली अफवाह को रोकने के लिए 14 अक्टूबर को ट्वीट कर मलिक ने बताया था, जब बच्चा जन्म लेगा तब हम खुद इसकी जानकारी देंगे। आप दुआ देते रहें ( जो भी इंटरनेट पर पढ़े सबका विश्वास ना करें)
We will do a proper announcement when the kid decides to arrive, please keep us in your Duas (and don’t believe everything you see/read on the internet please!) 🙏🏼
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) October 14, 2018
प्रग्नेंसी की वजह से सानिया मिर्जा काफी वक्त से टेनिस फिल्ड से दूर रही लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की सारी फीड देती रहीं। सानिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान फोटोशूट तक करवाया था। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
सानिया ने प्रग्नेंसी के दौरान उनके होने वाले बच्चे का सरनेम क्या होगा, इस पर सानिया से कई सवाल पूछे गए थे, जिसका उन्होंने जवाब देते हुए इंटरव्यू में कहा था, उनके बच्चे के नाम के साथ मिर्जा और मलिक दोनों सरनेम जुड़ेगा। बता दें कि सानिया और शोएब ने 2010 में शादी की थी और यह उनका पहला बच्चा है।View this post on Instagram