केरल: ब्लड चढ़ाने के बाद दस वर्षीय लड़की HIV पॉजिटिव पाई गई

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 16, 2018 03:37 IST2018-04-16T03:36:44+5:302018-04-16T03:37:09+5:30

ब्लड कैंसर की बीमारी से 11 अप्रैल को अलपुझा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लड़की की मौत हो गई। उसके परिवार ने आरोप लगाए थे कि रक्त चढ़ाए जाने के बाद वह एचआईवी पॉजिटिव पाई गई और पिछले वर्ष मार्च में आरसीसी में इलाज के दौरान 'खामियां' रहीं। 

ten-year-old girl blood turn HIV positive after blood donation: KACS | केरल: ब्लड चढ़ाने के बाद दस वर्षीय लड़की HIV पॉजिटिव पाई गई

केरल: ब्लड चढ़ाने के बाद दस वर्षीय लड़की HIV पॉजिटिव पाई गई

तिरूवनंतपुरम , 15 अप्रैल: दस वर्षीय कैंसर पीड़ित बच्ची की मौत के बाद केरल एड्स नियंत्रण सोसायटी ( केएसीएस ) ने रविवार को कहा कि यहां के रीजनल कैंसर सेंटर ( आरसीसी ) में बच्ची को रक्त चढ़ाने के बाद वह एचआईवी पॉजिटिव हो गई थी। केएसीएस के परियोजना निदेशक डॉ आर रमेश ने कहा कि यह पाया गया कि पिछले वर्ष मार्च में एक व्यक्ति का रक्त बच्ची को चढ़ाया गया जो रक्तदान के वक्त 'विंडो पीरियड ' ( अधिक खतरे वाली गतिविधियों के कारण ) में था। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाला बाद में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया। 

ब्लड कैंसर की बीमारी से 11 अप्रैल को अलपुझा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लड़की की मौत हो गई। उसके परिवार ने आरोप लगाए थे कि रक्त चढ़ाए जाने के बाद वह एचआईवी पॉजिटिव पाई गई और पिछले वर्ष मार्च में आरसीसी में इलाज के दौरान 'खामियां' रहीं। 

हाल ही में अभी नियंत्रक महालेखापरीक्षक (CAG) की रिपोर्ट से दिल्ली में चल रहे अवैध रूप से चल रहे ब्लड बैंक का खुलासा किया था।  रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में चल रहे 68 में से 32 ब्लड बैंक ऐसे हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं हैं। दिल्ली विधानसभा में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में सीएजी ने यह भी बताया कि सर्वे के दौरान ब्लड बैंकों के प्रबंधन में कई तरह की और भी कमी थी। 

Web Title: ten-year-old girl blood turn HIV positive after blood donation: KACS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल