प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में बढ़ोतरी ‘‘ अस्थाई’’, महामारी के दौरान भीड़-भाड़ को रोकने के लिए उठाया गया कदम: रेलवे

By भाषा | Published: March 5, 2021 05:24 PM2021-03-05T17:24:35+5:302021-03-05T17:24:35+5:30

"Temporary" hike in platform ticket prices, steps taken to curb congestion during epidemic: Railways | प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में बढ़ोतरी ‘‘ अस्थाई’’, महामारी के दौरान भीड़-भाड़ को रोकने के लिए उठाया गया कदम: रेलवे

प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में बढ़ोतरी ‘‘ अस्थाई’’, महामारी के दौरान भीड़-भाड़ को रोकने के लिए उठाया गया कदम: रेलवे

नयी दिल्ली,पांच मार्च रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि कुछ स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में हाल में की गई बढोतरी ‘‘अस्थाई’’ है और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भीड़-भाड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

हाल ही में कुछ स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपए तक बढ़ाई गई है।

रेलवे ने कहा कि कम दूरी वाली यात्रा के टिकट के दामों में बढ़ोतरी का भी मकसद महामारी के दौरान लोगों को गैर जरूरी यात्रा करने से रोकना है।

रेलवे ने कहा, ‘‘ कुछ स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतों में हाल में की गई बढोतरी ‘‘अस्थाई’’ कदम है और इसका मकसद भीड़-भाड़ के जरिए संक्रमण को फैलने से रोकना है। ऐसा केवल कुछ स्टेशनों में किया गया है जहां ज्यादा भीड़-भाड़ हो रही थी।’’

रेलवे ने कहा कि मुंबई डिविजन के 78 में से केवल सात स्टेशनों में दाम बढ़ाए गए हैं।

उसने कहा कि स्टेशन पर भीड़-भाड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने की शक्ति प्रमंडल रेलवे प्रबंधकों के पास 2015 से है।

रेलवे ने कहा कि इसमें कोई नयी बात नहीं है और यह प्रक्रिया कई वर्षों से है लेकिन इसका इस्तेमाल कभी कभी ही किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: "Temporary" hike in platform ticket prices, steps taken to curb congestion during epidemic: Railways

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे