तेलंगाना नौ अगस्त को गोदावरी बोर्ड की बैठक से अनुपस्थित रहेगा

By भाषा | Updated: August 8, 2021 20:44 IST2021-08-08T20:44:36+5:302021-08-08T20:44:36+5:30

Telangana will be absent from Godavari board meeting on August 9 | तेलंगाना नौ अगस्त को गोदावरी बोर्ड की बैठक से अनुपस्थित रहेगा

तेलंगाना नौ अगस्त को गोदावरी बोर्ड की बैठक से अनुपस्थित रहेगा

हैदराबाद, आठ अगस्त तेलंगाना सरकार ने रविवार को गोदावरी नदी प्रबंधन बोर्ड को सूचित किया कि वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को लेकर नौ अगस्त को इसकी आपात बैठक में शरीक नहीं हो पाएगी।

बोर्ड को लिखे एक पत्र में विशेष मुख्य सचिव रजत कुमार ने कहा कि तेलंगाना के प्रतिनिधि सोमवार को विभिन्न कानूनी विषयों में व्यस्तता को लेकर बैठक में शरीक नहीं हो सकेंगे।

पत्र में कहा गया है, ‘‘यह अनुरोध किया जाता है कि कृपया कोई और दिन बताया जाए ताकि तेलंगाना राज्य से सदस्य बैठक में शामिल हो सकें और अपने विचार रख सकें। ’’

गौरतलब है कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकारें, हाल के समय में नदी जल बंटवारे के मुद्दे पर और कृष्णा नदी पर (दोनों राज्यों में) कुछ सिंचाई परियोजनाओं को लेकर जुबानी जंग में शामिल रही हैं, जिस वजह से केंद्र ने गोदावरी नदी प्रबंधन बोर्ड और कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड पर एक गजट अधिसूचना जारी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana will be absent from Godavari board meeting on August 9

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे