Telangana Pharma Factory Blast: फार्मा प्लांट ब्लास्ट में 35 से ज्यादा लोगों की मौत, मलबे से निकाले जा रहे शव; सीएम रेवंत रेड्डी आज घटनास्थल का करेंगे दौरा

By अंजली चौहान | Updated: July 1, 2025 09:38 IST2025-07-01T09:35:51+5:302025-07-01T09:38:10+5:30

Sigachi Chemical Factory Blast:  विस्फोट के बाद संयंत्र में बचाव और अग्निशमन कार्य चलाया गया, जिसके दौरान कम से कम 10 शव बरामद किये गये।

Telangana Pharma Factory Blast More than 34 people died in pharma plant blast bodies are being removed from debris CM Revanth Reddy will visit spot today | Telangana Pharma Factory Blast: फार्मा प्लांट ब्लास्ट में 35 से ज्यादा लोगों की मौत, मलबे से निकाले जा रहे शव; सीएम रेवंत रेड्डी आज घटनास्थल का करेंगे दौरा

Telangana Pharma Factory Blast: फार्मा प्लांट ब्लास्ट में 35 से ज्यादा लोगों की मौत, मलबे से निकाले जा रहे शव; सीएम रेवंत रेड्डी आज घटनास्थल का करेंगे दौरा

Sigachi Chemical Factory Blast:  तेलंगाना में स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में ब्लास्ट के बाद कई वर्कर्स की जान चली गई। मरने वालों की संख्या 35 के पार पहुंच गई है। धमाके के बाद मलबे से शवों को निकाला जा रहा है जिसकी वजह से लगातार मौत के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजनरसिम्हा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि घटना के समय फैक्ट्री में करीब 90 कर्मचारी मौजूद थे।

जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने पीटीआई को बताया, "मलबे को हटाते समय मलबे के नीचे कई शव मिले हैं। मलबे से 31 शव निकाले गए हैं, जबकि तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बचाव अभियान का अंतिम चरण अभी भी जारी है।"

स्वास्थ्य मंत्री सी दामोदर राजनरसिम्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी मंगलवार सुबह दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे। सोमवार को हुई घातक दुर्घटना का कारण रासायनिक प्रतिक्रिया माना जा रहा है। 

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई), इंटरमीडिएट्स, एक्सिपिएंट्स, विटामिन-मिनरल मिश्रण और संचालन और प्रबंधन (ओ एंड एम) सेवाओं में अग्रणी प्रगति के लिए समर्पित है।उन्होंने श्रमिकों के हवाले से कहा, "विस्फोट से औद्योगिक शेड पूरी तरह से उड़ गया और विस्फोट इतना जोरदार था कि कुछ श्रमिक हवा में उछल गए और करीब 100 मीटर दूर जाकर गिरे।"

Web Title: Telangana Pharma Factory Blast More than 34 people died in pharma plant blast bodies are being removed from debris CM Revanth Reddy will visit spot today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे