तेलंगाना: मां ने किया सुसाइड, 12 वर्षीय बेटी के पास नहीं थे पैसे, दान मांगकर किया अंतिम संस्कार, पिता का पहले ही हो चुका निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2024 22:38 IST2024-08-18T22:38:15+5:302024-08-18T22:38:46+5:30

बच्ची की मां ने कथित तौर पर बृहस्पतिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उस समय बच्ची पास में ही अपनी चाची के घर सो रही थी।

Telangana Mother committed suicide 12-year-old daughter no money, performed last rites asking donations father had already passed away | तेलंगाना: मां ने किया सुसाइड, 12 वर्षीय बेटी के पास नहीं थे पैसे, दान मांगकर किया अंतिम संस्कार, पिता का पहले ही हो चुका निधन

सांकेतिक फोटो

Highlightsस्थानीय निवासियों ने दान के तौर पर उसे पैसे दिए। निवासियों की मदद से बाद में अपनी मां का अंतिम संस्कार किया।

हैदराबादः तेलंगाना में निर्मल जिले के एक गांव में रविवार को एक महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद महिला की 12 वर्षीय बेटी ने पैसे न होने के कारण दान के रूप में मिले पैसों से अपनी मां का अंतिम संस्कार किया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। पुलिस के अनुसार, बच्ची की मां ने कथित तौर पर बृहस्पतिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उस समय बच्ची पास में ही अपनी चाची के घर सो रही थी।

अधिकारियों ने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए पैसे न होने के कारण शोकाकुल बच्ची अपने घर के बाहर असहाय होकर बैठी रही और स्थानीय निवासियों ने दान के तौर पर उसे पैसे दिए। स्थानीय पुलिस ने भी अंतिम संस्कार के लिए कुछ धनराशि दी। बच्ची ने स्थानीय निवासियों की मदद से बाद में अपनी मां का अंतिम संस्कार किया।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बताया कि उनके निर्देश पर बीआरएस के स्थानीय नेताओं ने बच्ची से मुलाकात की और तात्कालिक सहायता के रूप में 10,000 रुपये सौंपे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत रूप से बच्ची से बात करूंगा और योजना बनाऊंगा कि हम उसके सुरक्षित भविष्य के निर्माण में किस प्रकार मदद कर सकते हैं।’’

Web Title: Telangana Mother committed suicide 12-year-old daughter no money, performed last rites asking donations father had already passed away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे