तेलंगाना एमएलसी चुनाव : मतगणना में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव की बेटी आगे
By भाषा | Updated: March 19, 2021 12:35 IST2021-03-19T12:35:44+5:302021-03-19T12:35:44+5:30

तेलंगाना एमएलसी चुनाव : मतगणना में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव की बेटी आगे
हैदराबाद, 19 मार्च तेलंगाना विधान परिषद की दो स्नातक सीटों के लिए हुए चुनाव की शुक्रवार को जारी मतगणना में सत्तारूढ़ टीआरएस की उम्मीदवार एवं पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव की बेटी एस वाणी देवी भाजपा के अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी एन रामचंदर राव से आगे चल रही हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से टीआरएस प्रत्याशी वाणी देवी भाजपा के राव से 7,626 वोटों से आगे चल रही हैं।
इस बीच, खम्मम-नालगोंडा स्नातक सीट से टीआरएस उम्मीदवार तथा मौजूदा विधान पार्षद पी आर रेड्डी आगे चल रहे हैं।
इन सीटों के लिए 14 मार्च को मतदान हुआ था। चुनाव मतगणना बुधवार को शुरू हुई थी।
महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद सीट के लिए 67.26 प्रतिशत और वारंगल-खम्मम-नलगोंडा सीट के लिए 76.41 प्रतिशत मतदान हुआ था।
दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 10 लाख से अधिक मतदाता हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव की बेटी को महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद स्नातक निर्वाचन सीट से सत्तारूढ़ टीआरएस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद निर्वाचन सीट से वाणी देवी समेत 93 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जबकि वारंगल-खम्मम-नलगोंडा निर्वाचन सीट से 71 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।