केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ दिल्ली में धरने पर बैठे तेलंगाना सरकार के सांसद-विधायक, धान खरीद में भेदभाव का आरोप

By विशाल कुमार | Updated: April 11, 2022 10:36 IST2022-04-11T10:32:03+5:302022-04-11T10:36:50+5:30

विधान परिषद की सदस्य और राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने गुरुवार को केंद्र सरकार को आगाह किया था कि अगर किसानों की पूरी फसल नहीं खरीदी गई तो वे राष्ट्रीय राजधानी में विरोध करने को मजबूर होंगे।

telangana govt mps mlas mlcs protest central govt delhi | केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ दिल्ली में धरने पर बैठे तेलंगाना सरकार के सांसद-विधायक, धान खरीद में भेदभाव का आरोप

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ दिल्ली में धरने पर बैठे तेलंगाना सरकार के सांसद-विधायक, धान खरीद में भेदभाव का आरोप

Highlightsतेलंगाना सरकार के सांसद, विधायक, विधान परिषद के सदस्य व अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि दिल्ली में धरने पर बैठ गए हैं।तेलंगाना सरकार का आरोप है कि केंद्र की नीति तेलंगाना के किसानों के प्रति भेदभावपूर्ण है।तेलंगाना सरकार धान के लिए एक समान खरीद नीति की मांग कर रही है।

नई दिल्ली: धान खरीद को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए आज तेलंगाना सरकार के सांसद, विधायक, विधान परिषद के सदस्य व अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि दिल्ली में धरने पर बैठ गए हैं।

तेलंगाना सरकार का आरोप है कि केंद्र की नीति तेलंगाना के किसानों के प्रति भेदभावपूर्ण है। यही कारण है कि वे धान के लिए एक समान खरीद नीति की मांग करते हैं।

विधान परिषद की सदस्य और राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने गुरुवार को केंद्र सरकार को आगाह किया था कि अगर किसानों की पूरी फसल नहीं खरीदी गई तो वे राष्ट्रीय राजधानी में विरोध करने को मजबूर होंगे।

हाल ही में किसानों के आंदोलन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसान एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर बैठते हैं, तो केंद्र सरकार को झुकना होगा और अंततः किसानों की बात सुननी होगी। कविता ने कहा था कि केंद्र सरकार को एक बार फिर किसानों के साथ टकराव की स्थिति नहीं बनानी चाहिए।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि खाद्यान्न भंडारण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है और पूरा बोझ राज्य सरकार पर डालना चाहती है।

Web Title: telangana govt mps mlas mlcs protest central govt delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे