तेलंगाना की राज्यपाल ने कोविड-19 के बढ़ते मामले, टीके की बर्बादी पर स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी

By भाषा | Updated: March 18, 2021 22:43 IST2021-03-18T22:43:39+5:302021-03-18T22:43:39+5:30

Telangana Governor seeks report from Health Department on rising cases of Kovid-19, vaccine wastage | तेलंगाना की राज्यपाल ने कोविड-19 के बढ़ते मामले, टीके की बर्बादी पर स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी

तेलंगाना की राज्यपाल ने कोविड-19 के बढ़ते मामले, टीके की बर्बादी पर स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी

हैदराबाद, 18 मार्च तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने कोरोना वायरस के टीकों की बर्बादी की अधिक दर और संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर बृहस्पतिवार को चिंता प्रकट की तथा राजभवन अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट हासिल करने का निर्देश दिया। राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक सौंदर्यराजन ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से यह निर्देश जारी किया। राज्यपाल फिलहाल पुडुचेरी राज निवास में हैं। वह इस केंद्र शासित प्रदेश की उपराज्यपाल का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रही हैं।

विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया है, ‘‘कुछ आवासीय स्कूलों में कोविड-19 के अधिक संख्या में मामले सामने आने पर मैं चिंतित हूं। मैं तेलंगाना राज्य में टीके की बर्बादी की दर अधिक होने से भी चिंतित हूं। जब 70 से अधिक देश हमारे टीके मांग रहे हैं, ऐसे में हम टीके की बर्बादी का भार वहन नहीं कर सकते। सभी योग्य लोगों को टीका लगाने की जरूरत है। ’’

गौरतलब है कि तेलंगाना में इस हफ्ते कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है। कुछ स्कूलों में बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। लंबे समय तक बंद रहने के बाद हाल ही में स्कूलों को पठन-पाठन के लिए खोला गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana Governor seeks report from Health Department on rising cases of Kovid-19, vaccine wastage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे