तेलंगाना सरकार को दीवाली के दौरान पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने का निर्देश

By भाषा | Updated: November 12, 2020 20:21 IST2020-11-12T20:21:07+5:302020-11-12T20:21:07+5:30

Telangana government directed to ban sale and use of firecrackers during Diwali | तेलंगाना सरकार को दीवाली के दौरान पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने का निर्देश

तेलंगाना सरकार को दीवाली के दौरान पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने का निर्देश

हैदराबाद, 12 नवंबर तेलंगाना उच्च न्यायालय ने कोविड-19 को लेकर चिंताओं के मद्देनजर बृहस्पतिवार को राज्य सरकार को दीवाली के दौरान पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर तत्काल पाबंदी लगाने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि लोगों का जीवन सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।

मुख्य न्यायाधीश राघवेन्द्र सिंह चौहान और न्यायमूर्ति बी विजयसेन रेड्डी की पीठ ने सरकार को पूरे राज्य में पटाखे बेच रहीं दुकानों को तत्काल बंद कराने का भी निर्देश दिया।

अदालत ने अधिवक्ता पी इंदिरा प्रकाश की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया।

याचिका में कोविड-19 हालात के मद्देनजर दूसरे राज्यों की तरह तेलंगाना में भी दीवाली के दौरान पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने के लिये निर्देश जारी करने की अपील की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana government directed to ban sale and use of firecrackers during Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे