तेलंगाना : साइबर अपराध के आरोप में पांच अफ्रीकी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 8, 2021 20:23 IST2021-01-08T20:23:22+5:302021-01-08T20:23:22+5:30

Telangana: Five Africans arrested for cyber crime | तेलंगाना : साइबर अपराध के आरोप में पांच अफ्रीकी गिरफ्तार

तेलंगाना : साइबर अपराध के आरोप में पांच अफ्रीकी गिरफ्तार

हैदराबाद, आठ जनवरी , एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में पुलिस ने अफ्रीकी देशों के पांच नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि इन लोगों को छह दिसंबर को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था और बृहस्पतिवार को ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया।

उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी ने हैदराबाद के व्यक्ति से लंदन की सोफिया एलेक्स बनकर दोस्ती की।

पुलिस ने बताया कि बाद में पीड़ित को एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह मुंबई में तैनात सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बोल रहा है और सोफिया को कर का भुगतान करना है क्योंकि वह अपने साथ सोना लेकर आई है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित कथित अधिकारी की बातों में आ गया और पांच लाख रुपये का भुगतान कर दिया, बाद में उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी तीन अन्य अपराधों में भी शामिल हैं और अभी उसकी हिरासत में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana: Five Africans arrested for cyber crime

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे