तेलंगाना 'महागठबंधन' में सीटों का फॉर्मूला तय, कांग्रेस 90 तो बाकी 29 सीटों का ऐसे होगा बंटवारा!

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: November 1, 2018 06:04 AM2018-11-01T06:04:16+5:302018-11-01T09:49:05+5:30

तेलंगाना में 119 सीटों पर 7 दिसंबर 2018 को विधान सभा चुनाव होना है। 12 नवंबर, 2018 को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी।

Telangana Elections 2018: congress first list of seat distribution out soon | तेलंगाना 'महागठबंधन' में सीटों का फॉर्मूला तय, कांग्रेस 90 तो बाकी 29 सीटों का ऐसे होगा बंटवारा!

तेलंगाना 'महागठबंधन' में सीटों का फॉर्मूला तय, कांग्रेस 90 तो बाकी 29 सीटों का ऐसे होगा बंटवारा!

आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। बाकी के 29 सीटें अपने गठबंधन सहयोगियों तेदेपा, टीजेएस और भाकपा के लिए छोड़ सकती है। 

इन चारों दलों के सूत्रों ने के मुताबिक पार्टियों ने विचार-विमर्श के कर तेदेपा को 15 सीटों की पेशकश की है, प्रोफेसर कोडान्दाराम के नेतृत्व वाले तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) को नौ सीटें और भाकपा को पांच सीटों की पेशकश की गई है।

तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी आर. सी. खुंटिया ने हर दल द्वारा लड़े जाने वाले सीटों की संख्या पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया, लेकिन कहा कि सीट बंटवारे के फार्मूला पर एक- दो दिनों के अंदर घोषणा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची और चुनाव घोषणा पत्र जारी करने की योजना बना रही है।

कांग्रेस प्रभारी आर. सी. खुंटिया ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया, ''मसौदा (घोषणा पत्र) तैयार है। हमें इसे कांग्रेस के पास भेजना होगा (मंजूरी के लिए)। हम इसे एक नवम्बर तक जारी करने का प्रयास कर रहे हैं। एक या दो नवम्बर तक 60 से 65 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है।''

तेलंगाना में चुनाव की तारीख 

तेलंगाना में 119 सीटों पर 7 दिसंबर 2018 को विधान सभा चुनाव होना है। 12 नवंबर, 2018 को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी। नाम वापसी 22 नवंबर तक होगी। चुनाव के परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।  

राज्य में आचार संहिता लागू है। चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी उम्मीदवार को चुनाव आयोग ने 28 लाख रुपये खर्च करने की अनुमति दी है। इससे पहले तेलंगाना में मई 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। इनका कार्यकाल जुलाई 2019 तक था। लेकिन उन्होंने राज्य में महौल को देखते हुए करीब आठ से नौ महीने पहले ही अपनी विधानसभा भंग दी थी। ताकि राज्य में जल्दी चुनाव कराए जा सके। चुनाव आयोग ने उसी परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए तेलंगाना चुनाव का ऐलान किया है।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ) 

Web Title: Telangana Elections 2018: congress first list of seat distribution out soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे