कांग्रेस को तेलंगाना में 75 सीटें जीतने की उम्मीद, गौड़ ने कहा- बीजेपी नहीं कर पाएगी कुछ भी

By भाषा | Published: November 29, 2018 04:11 PM2018-11-29T16:11:12+5:302018-11-29T16:11:12+5:30

पांच राज्यों में से राजस्थान और तेलंगाना में सात दिसंबर को चुनाव होंगे जबकि अन्य तीन राज्यों में मतदान हो चुके हैं। सभी पांचों राज्यों में मतगणना 11 दिसंबर को होने वाली है।

telangana election 2018: Ponnam Prabhakar Goud hopes we will win 75 seat | कांग्रेस को तेलंगाना में 75 सीटें जीतने की उम्मीद, गौड़ ने कहा- बीजेपी नहीं कर पाएगी कुछ भी

कांग्रेस को तेलंगाना में 75 सीटें जीतने की उम्मीद, गौड़ ने कहा- बीजेपी नहीं कर पाएगी कुछ भी

तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस के खिलाफ ‘महागठबंधन’ की कामयाबी को लेकर आश्वस्त कांग्रेस को उम्मीद है कि पार्टी 119 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम 75 सीटें जीतेगी।

कांग्रेस की प्रदेश ईकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष पोन्नम प्रभाकर गौड़ ने कहा कि कांग्रेस एवं तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के बीच सीधी लड़ाई है और सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा कहीं से भी परिदृश्य में नहीं है।

गौड़ ने कहा- महागठबंधन कोई प्रयोग नहीं है और हमें उम्मीद है

कांग्रेस ने 2014 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में 22 सीटें जीती थीं। पार्टी इस बार तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा), भाकपा और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के साथ हुए महागठबंधन का हिस्सा है।

गौड़ ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘महागठबंधन कोई प्रयोग नहीं है और हमें उम्मीद है कि इसे कामयाबी मिलेगी। हमारी पार्टी कम से कम 75 सीटें जीतेगी।’’ 

कांग्रेस के लिए-  ‘‘करो या मरो’’ की स्थिति

52 वर्षीय नेता ने कहा कि कांग्रेस के लिये यह चुनाव ‘‘करो या मरो’’ की स्थिति है। उन्होंने कहा कि उसकी लड़ाई ना सिर्फ टीआरएस उम्मीदवारों बल्कि ‘‘केसीआर’’ के धन की ताकत तथा केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ भी है।

टीआरएस प्रमुख एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर की पार्टी ने 107 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस महागठबंधन के तहत 94 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

तेलंगाना विधानसभा का चुनाव 2019 में लोकसभा चुनावों के साथ होने वाला था लेकिन मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के विधानसभा भंग करने के कारण अब राज्य विधानसभा का चुनाव चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम एवं राजस्थान के साथ ही हो रहा है।

पांच राज्यों में से राजस्थान और तेलंगाना में सात दिसंबर को चुनाव होंगे जबकि अन्य तीन राज्यों में मतदान हो चुके हैं। सभी पांचों राज्यों में मतगणना 11 दिसंबर को होने वाली है।

गौड़ एक ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) नेता हैं और वह करीमनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

Web Title: telangana election 2018: Ponnam Prabhakar Goud hopes we will win 75 seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे