राहुल से मिले तेलंगाना कांग्रेस के नेता
By भाषा | Updated: September 8, 2021 22:49 IST2021-09-08T22:49:40+5:302021-09-08T22:49:40+5:30

राहुल से मिले तेलंगाना कांग्रेस के नेता
नयी दिल्ली, आठ सितंबर कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी की अगुवाई में पार्टी के कई नेताओं ने बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात की।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेड्डी ने राहुल गांधी से तेलंगाना का दौरा करने का आग्रह किया।
रेड्डी के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जी गीता रेड्डी, महेश कुमार गौड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन भी राहुल से मिले।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी मणिकम टैगोर और चुनाव अभियान समिति के प्रमुख मधु गौड़ याक्षी भी उपस्थित थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।