‘भाजपा की केवल एक ही नीति है...राम नाम जपना, पराया लीडर अपना’, बोली केसीआर की बेट के कविता, कहा- हमें डराया नहीं जा सकता
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2022 21:54 IST2022-11-23T21:41:52+5:302022-11-23T21:54:02+5:30
यही नहीं केसीआर की बेट के. कविता ने भाजपा के नेताओं पर हमला बोलते हुए सवाल उठाया कि यदि भाजपा के नेताओं ने कुछ गलत नहीं किया है तो समन जारी किए जाने के बावजूद भी वे जांच एजेंसी से क्यों बच रहे हैं।

फोटो सोर्स: ANI
हैदराबाद:तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और विधान परिषद सदस्य के. कविता ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेताओं को धमकाने तथा भाजपा में शामिल कराने के लिए ‘खरीद-फरोख्त’ की कोशिश का आरोप लगाया है।
‘राम नाम जपना, पराया लीडर (नेता) अपना’- के. कविता
येल्लारेड्डी विधानसभा में एक सभा में टीआरएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कविता ने कहा कि भाजपा केवल एक ही नीति जानती है कि ‘राम नाम जपना, पराया लीडर (नेता) अपना’। उन्होंने कहा कि खरीद-फरोख्त की कोशिश करते समय भाजपा विपक्षी दलों के नेताओं के उत्पीड़न के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करती है।
Telangana | The only policy that BJP preaches is 'Ram-Ram Japna, Paraya Leader Apna. If the party fails in its horse trading attempts, it uses central agencies to harass leaders of opposition parties: TRS MLC K Kavitha pic.twitter.com/hlqAlr50BO
— ANI (@ANI) November 23, 2022
भाजपा नेताओं के जांच एजेंसियों के सामने नहीं पेश होने पर उठाया सवाल
टीआरएस के विधायकों को प्रलोभन देने के मामले में जांच कर रही एसआईटी के समक्ष पेश नहीं हुए कुछ भाजपा नेताओं का परोक्ष जिक्र करते हुए कविता ने कहा कि यदि भाजपा ने कुछ गलत नहीं किया है तो समन जारी किए जाने के बावजूद वे जांच एजेंसी से क्यों बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भाजपा संगठन में कोई शक्ति नहीं है और वे अन्य दलों के नेताओं को शामिल करने के लिए धनबल और बाहुबल का दुरुपयोग कर रहे हैं।
हम तेलंगाना के लोग हैं..हमें धमकाया नहीं जा सकता- कविता
इस पर बोलते हुए कविता ने आगे कहा, ‘‘हम तेलंगाना के लोग हैं, हमें धमकाया नहीं जा सकता। हम लड़ेंगे, जीतेंगे और हमारी जनता की सेवा में हमेशा रहेंगे।’’ आपको बता दें कि अगले साल विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले टीआरएस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी के एक के बाद एक लोकप्रिय नेताओं को भाजपा परेशान कर रही है जिनमें मंत्री और सांसद शामिल हैं।