तेलंगाना के सीएम ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने में कुछ भी गलत नहीं, पुलवामा पर बोले राहुल गांधी- हम जवाब लेकर रहेंगे

By अनिल शर्मा | Updated: February 14, 2022 13:27 IST2022-02-14T12:46:22+5:302022-02-14T13:27:33+5:30

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि बीजेपी झूठा प्रोपेगैंडा चलाती है। उत्तराखंड में बीजेपी के झंडों के साथ (जनरल बिपिन) रावत की तस्वीरों का इस्तेमाल हो रहा है। क्या बेहूदगी है। यह थर्ड क्लास पार्टी है।

Telangana CM K. Chandrashekhar Rao said nothing wrong in asking for proof of surgical strike Rahul Gandhi also tweet on Pulwama | तेलंगाना के सीएम ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने में कुछ भी गलत नहीं, पुलवामा पर बोले राहुल गांधी- हम जवाब लेकर रहेंगे

तेलंगाना के सीएम ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने में कुछ भी गलत नहीं, पुलवामा पर बोले राहुल गांधी- हम जवाब लेकर रहेंगे

Highlightsतेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने भाजपा पर झूठा प्रोपेगैंडा चलाने का आरोप लगायाराव ने कहा कि हम निश्चित रूप से सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाएंगेपुलवामा की बरसी पर राहुल गांधी ने भी भाजपा को घेरते हुए कहा कि शहीदों के परिवारों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा- हम जवाब लेके रहेंगे…

तेलंगानाः हैदराबाद के प्रगति भवन में रविवार मीडिया को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बीजेपी पर कई सारे आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा चुनावी राज्यों में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का इस्तेमाल कर रही है।

वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए के चंद्रशेखर राव ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने में कुछ भी गलत नहीं है। मैं अभी पूछ रहा हूं। बीजेपी झूठा प्रचार करती है। अब बिपिन रावत की तस्वीरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।"  

बकौल तेलंगाना सीएम, "बीजेपी झूठा प्रोपेगैंडा चलाती है। उत्तराखंड में बीजेपी के झंडों के साथ (जनरल बिपिन) रावत की तस्वीरों का इस्तेमाल हो रहा है। क्या बेहूदगी है। यह थर्ड क्लास पार्टी है।"

चंद्रशेखर राव ने बीजेपी पर चुनावी लाभ के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए आगे कहा कि  भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का इस्तेमाल करना चाहती है। हम निश्चित रूप से इस पर सवाल उठाएंगे।  उन्होंने कहा, "जब चुनाव आते हैं, बीजेपी सीमा पर तनाव डालते हैं या धर्म के नाम पर लोगों को वोट कमाने के लिए उकसाते हैं। यह सही नहीं है।"

उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा हमले की बरसी पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि पुलवामा के शहीदों को हम कभी भुला नहीं सकते। राहुल गांधी ने सोमवार ट्वीट किया- शहीदों और उनके परिवारों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा- हम जवाब लेकर रहेंगे…जय हिंद! " गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।

Web Title: Telangana CM K. Chandrashekhar Rao said nothing wrong in asking for proof of surgical strike Rahul Gandhi also tweet on Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे