'मैं बाघ का बेटा हूं, नरेंद्र मोदी को सत्ता से कर दूंगा बाहर', KCR ने भरी हुंकार; बोले- न देते कोई नेशनल प्रोजेक्ट, न खोलते हैं मेडिकल कॉलेज

By आजाद खान | Updated: February 13, 2022 08:29 IST2022-02-13T08:21:07+5:302022-02-13T08:29:26+5:30

सीएम राव ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, "आप हमें नेशनल प्रोजेक्ट नहीं देते हैं, आप हमें मेडिकल कॉलेज नहीं देते हैं।"

telangana cm chandrasekhar rao charged pm modi development says i am tiger son will throw narendra modi out indian politics | 'मैं बाघ का बेटा हूं, नरेंद्र मोदी को सत्ता से कर दूंगा बाहर', KCR ने भरी हुंकार; बोले- न देते कोई नेशनल प्रोजेक्ट, न खोलते हैं मेडिकल कॉलेज

'मैं बाघ का बेटा हूं, नरेंद्र मोदी को सत्ता से कर दूंगा बाहर', KCR ने भरी हुंकार; बोले- न देते कोई नेशनल प्रोजेक्ट, न खोलते हैं मेडिकल कॉलेज

Highlightsसीएम चंद्रशेखर राव ने विकास के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया है।उन्होंने कहा कि वे बाघ का बेटा है, उन्हें सत्ता से बाहर कर देंगे।तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने प्रस्तावित बिजली सुधारों को लागू नहीं करने की भी बात कही है।

जनगांव:तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। सीएम राव ने पीएम मोदी पर विकास न करने का आरोप लगाकर उनकी जमकर आलोचना की है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा कि एनडीए सरकार राज्य के विकास में विफल रही है और आगे भी अगर यह सिलसिला जारी रहा तो वे जल्द ही पीएम मोदी को हटा देंगे। यही नहीं सीएम राव ने खुद को बाघ का बेटा बताया और कहा कि वे पीएम मोदी को सत्ता से बाहर कर देंगे। आपको बता दें कि सीएम राव ने हाल ही में पीएम मोदी द्वारा की गई हैदराबाद की यात्रा में भी वह दूरी बनाए रखे थे। 

क्या कहा सीएम राव ने

जनगांव में सीएम राव नए कलेक्ट्रेट भवन का उद्घाटन करने के लिए गए थे। उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए टीआरएस प्रमुख ने कहा कि एनडीए की सरकार तेलंगाना के विकास के लिए समर्थन देने में विफल रही है। उन्होंने पीएम की जमकर आलोचना करते हुए वहां मौजूद लोगों से कहा कि अगर आप मुझे आशीर्वाद दें तो मैं पीएम मोदी को सत्ता से बाहर कर दूंगा। यही नहीं सीएम राव ने खुद को बाघ का बेटा बताया और कहा की सावधान रहें.. यह तेलंगाना है। उन्होंने लाल किले पर धावा भी बोलने की बात कही है। 

सीएम राव ने उठाया विकास का मुद्दा

जनगांव जिले में जनसभा के दौरान सीएम राव ने विकास का भी मुद्दा उठाया और कहा, "आप हमें नेशनल प्रोजेक्ट नहीं देते हैं, आप हमें मेडिकल कॉलेज नहीं देते हैं। अगर आप हमारा समर्थन नहीं करते हैं, तो कोई बात नहीं। हम आपको सत्ता से दूर भगाएंगे और एक ऐसी सरकार लाएंगे जो हमारी मदद करेगी।" उन्होंने तेलंगाना में एनडीए सरकार की ओर से प्रस्तावित बिजली सुधारों को लागू नहीं करने की भी बात कही है। 

Web Title: telangana cm chandrasekhar rao charged pm modi development says i am tiger son will throw narendra modi out indian politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे