तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने मोदी से मुलाकात की, राज्य से जुड़े लंबित मुद्दों पर चर्चा की
By भाषा | Updated: December 12, 2020 21:26 IST2020-12-12T21:26:14+5:302020-12-12T21:26:14+5:30

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने मोदी से मुलाकात की, राज्य से जुड़े लंबित मुद्दों पर चर्चा की
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपने प्रदेश से जुड़े लंबित विषयों पर उनसे चर्चा की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राव ने मोदी के साथ 40 मिनट की मुलाकात में राज्य के अनेक विषय उठाये और प्रधानमंत्री से बकाया धन जारी करने का अनुरोध किया।
राव की मोदी से मुलाकात करीब एक साल बाद हुई है और ऐसे समय में हुई है जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि वह राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ एक वैकल्पिक राजनीतिक शक्ति तैयार करने में मदद करेंगे।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री तीन दिन के आधिकारिक दौरे पर राष्ट्रीय राजधानी में हैं। वह इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मिल चुके हैं।
उनकी रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की योजना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।