तेलंगाना के मुख्यमंत्री की जांच की गईं, डॉक्टरों ने कहा- स्थिति स्थिर

By भाषा | Published: April 21, 2021 10:22 PM2021-04-21T22:22:16+5:302021-04-21T22:22:16+5:30

Telangana Chief Minister investigated, doctors say - situation stable | तेलंगाना के मुख्यमंत्री की जांच की गईं, डॉक्टरों ने कहा- स्थिति स्थिर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री की जांच की गईं, डॉक्टरों ने कहा- स्थिति स्थिर

हैदराबाद, 21 अप्रैल हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बुधवार को यहां एक अस्पताल में चिकित्सा जांच की गईं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी जांच करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी स्थित स्थिर है और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

राव फिलहाल यहां से 70 किलोमीटर दूर एरावल्ली में अपने फार्महाउस में पृथक वास में हैं।

डॉक्टरों की सलाह पर राव का सीटी स्कैन और अन्य सामान्य चिकित्सा जांच की गईं।

डॉक्टरों ने कहा कि उनके फेफड़ों की स्थिति सामान्य है और उनमें संक्रमण नहीं है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनके रक्त के नमूने लिये गए हैं और बृहस्पतिवार को जांच रिपोर्ट आ जाएगी। ये जांचें मुख्यमंत्री के निजी चिकित्सक डॉक्टर एम वी राव की निगरानी में की गई हैं।

राव के साथ उनके बेटे तथा राज्य के मंत्री के टी रामाराव, सांसद जे संतोष कुमार और परिवार के अन्य लोग मौजूद थे।

मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने कहा था कि राव 19 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उनमें हल्के लक्षण दिखाई दिये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana Chief Minister investigated, doctors say - situation stable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे