तेलंगाना: भाजपा ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले पर हमले को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
By भाषा | Updated: November 16, 2021 19:25 IST2021-11-16T19:25:16+5:302021-11-16T19:25:16+5:30

तेलंगाना: भाजपा ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले पर हमले को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
हैदराबाद, 16 नवंबर तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नल्लगोंडा जिले में धान खरीद केंद्रों का दौरा करने के दौरान उसके प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार के काफिले पर हुए कथित हमले को लेकर राज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन के समक्ष याचिका दी। भाजपा ने कथित हमले के लिए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को जिम्मेदार ठहराया है।
राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में भाजपा ने कहा, '' तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकर्ताओं और भाड़े के गुंडों ने टीआरएस के चुने गए प्रतिनिधियों की अगुवाई में सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंडी सजय कुमार को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने के इरादे से उनके काफिले पर हमला किया।''
ज्ञापन में सोमवार को हुई इस घटना के दौरान पुलिस के मूकदर्शक बने रहने का आरोप भी लगाया गया।
भाजपा ने राज्यपाल से कहा कि जिन किसानों ने अपनी फसल काट ली है, वे सरकार द्वारा धान खरीद शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और बारिश होने से उनकी फसल खराब हो सकती है। लेकिन राज्य सरकार की तरफ से बेवजह की देरी की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।