तेलंगाना ने मकान मालिकों को लिए संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की माफी की घोषणा की

By भाषा | Updated: November 14, 2020 22:16 IST2020-11-14T22:16:12+5:302020-11-14T22:16:12+5:30

Telangana announces 50 percent waiver of property tax for landlords | तेलंगाना ने मकान मालिकों को लिए संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की माफी की घोषणा की

तेलंगाना ने मकान मालिकों को लिए संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की माफी की घोषणा की

हैदराबाद, 14 नवंबर तेलंगाना सरकार ने कोविड-19 के कारण लोगों की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए दिवाली के तोहफे के तौर पर हैदराबाद और राज्य के अन्य 140 शहरों में घरों पर लगने वाले संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की माफी की घोषणा की है।

नगर प्रशासन मंत्री के टी रामा राव ने यहां पत्रकारों से " हमने हैदराबाद और राज्य के सभी शहरों के लोगों को (2020-21 के) संपत्ति कर में कुछ राहत देने का फैसला किया है।"

उन्होंने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) सीमाक्षेत्र में जो लोग 15000 रुपये तक का संपत्ति कर देते हैं, उन्हें 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के 140 अन्य शहरों में 10,000 रुपये तक का संपत्ति कर देने वाले मकान मालिकों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana announces 50 percent waiver of property tax for landlords

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे