तेलंगाना: दो कारों में भिंड़त, दो महिलाओं समेत 8 की मौत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 21, 2018 14:44 IST2018-02-21T14:37:27+5:302018-02-21T14:44:14+5:30

पुलिस के अनुसार, हैदराबाद से कुरनूल जा रही तेज गति की कार डिवाइडर से टकरा कर उलट गई और विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। 

Telangana: 8 killed including 2 women in road accident of two cars | तेलंगाना: दो कारों में भिंड़त, दो महिलाओं समेत 8 की मौत

तेलंगाना: दो कारों में भिंड़त, दो महिलाओं समेत 8 की मौत

नई दिल्ली, 21 फरवरी: तेलंगाना के वनापार्थि जिले में बुधवार को दो कारों की भिड़ंत में दो महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।  हैदराबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर कोथाकोटा के कन्नीमेता के पास यह दुर्घटना हुई। पुलिस के अनुसार, हैदराबाद से कुरनूल जा रही तेज गति की कार डिवाइडर से टकरा कर उलट गई और विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार से टकरा गई।  घायलों को महबूबनगर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

वहीं मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें आठ लोगों की जिंदगी खत्म हो गई है। दरअसल, यह सड़क हादसा था, जिसमें एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे में घर और दुकान में घुस गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। 

ये हादसा जबलपुर के बरेला गांव में बुधवार सुबह हुआ। ट्रक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद ट्रक सड़क किनारे बनी चाय की दुकान और एक घर में जा घुसा। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। वहीं मृतकों में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं, जो स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे।

इस भीषण हादसे के बाद वहां मौजू लोग आक्रोषित हो गए और उन्होंने कई वाहनों में तोड़फोड़ की। साथ ही पुलिस के एक वाहन को आग के हवाले कर दिया और कुछ मीडियाकर्मियों के साथ गुस्साई भीड़ ने बदसलूकी की।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आक्रोषित भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की है। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और समझाइश कर मामला शांत कराया गया। बताया गया कि भीड़ ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। इधर, पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

Web Title: Telangana: 8 killed including 2 women in road accident of two cars

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे