नीतीश कुमार के CAA समर्थन पर तेजस्वी यादव का आरोप, कहा-जदयू ने भाजपा के साथ की सौदेबाजी

By भाषा | Published: January 14, 2020 06:03 AM2020-01-14T06:03:25+5:302020-01-14T06:03:25+5:30

तेजस्वी ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री के इस आश्वासन पर भी नाराजगी व्यक्त की कि जिसमें उन्होंने कहा है कि सीएए, एनपीआर पर विपक्ष द्वारा जो चिंता व्यक्त की गई है, उस पर सदन के अगले सत्र में चर्चा की जाएगी।

Tejashwi Yadav's allegation on Nitish Kumar's CAA support, said-JDU bargained with BJP | नीतीश कुमार के CAA समर्थन पर तेजस्वी यादव का आरोप, कहा-जदयू ने भाजपा के साथ की सौदेबाजी

नीतीश कुमार के CAA समर्थन पर तेजस्वी यादव का आरोप, कहा-जदयू ने भाजपा के साथ की सौदेबाजी

Highlightsतेजस्वी प्रसाद यादव ने जदयू पर भाजपा के साथ ‘‘सौदेबाजी’’ करने का आरोप लगायाउन्होंने कहा कि इसलिए उसने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का संसद में समर्थन किया।

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू पर भाजपा के साथ ‘‘सौदेबाजी’’ करने का आरोप लगाया और कहा कि इसलिए उसने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का संसद में समर्थन किया।

तेजस्वी ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री के इस आश्वासन पर भी नाराजगी व्यक्त की कि जिसमें उन्होंने कहा है कि सीएए, एनपीआर पर विपक्ष द्वारा जो चिंता व्यक्त की गई है, उस पर सदन के अगले सत्र में चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस उद्देश्य के लिए विशेष दिन का सत्र बढ़ा सकते थे। ऐसा लगता है कि वह अपनी सुविधा के लिए माहौल के ठंडा होने की उम्मीद कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं किया जा सकता है और उनकी कथनी एवं करनी में भारी अंतर है जिसे बिहार की जनता समझ चुकी है।

उन्होंने कहा कि बार-बार ये चाहते हैं कि अपने हिसाब से माहौल बना दें। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री को सभी को लेकर नेतृत्व करना चाहिए तब वे चुप्पी साधे हुए हैं। तेजस्वी ने ऐलान किया कि सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए वह 16 जनवरी से बिहार की यात्रा पर निकलेंगे। 

Web Title: Tejashwi Yadav's allegation on Nitish Kumar's CAA support, said-JDU bargained with BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे