तेजस्वी यादव ने कहा, "केंद्र जनता की 'चिंता' छोड़, 'चीता' दिखाकर ताली बटोरना चाहती है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 21, 2022 13:54 IST2022-09-21T13:49:27+5:302022-09-21T13:54:53+5:30

तेजस्वी यादव ने नामीबिया से मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क पहुंचे 'चितों' के बहाने केंद्र सरकार को बेरोजगार और नौकरी के मुद्दे पर लपेटने की कोशिश की है।

Tejashwi Yadav surrounded the Modi government on the issue of unemployment and jobs | तेजस्वी यादव ने कहा, "केंद्र जनता की 'चिंता' छोड़, 'चीता' दिखाकर ताली बटोरना चाहती है"

फाइल फोटो

Highlightsतेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार देश के जनता की 'चिंता' नहीं है देश के युवा नौकरी की 'चिता' में जल रहे हैं और केंद्र सरकार 'चीता' दिखाकर ताली बटोर रही हैतेजस्वी यादव ने इन दिनों बेरोजगारी और युवाओं के मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ काफी मुखर हैं

पटना: मोदी सरकार की लगातार आलोचना करने वाले बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने नामीबिया से मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लाये गये 'चितों' के बहाने केंद्र सरकार को लपेटने की कोशिश की है। बेरोजगारी और नौकरी सवाल पर भाजपा को हमेशा घेरने वाले तेजस्वी यादव रेल घोटाले में सीबीआई की ओर से कार्रवाई तेज होने के बाद लगातार केंद्र के खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार किये हुए हैं।

तेजस्वी यादव ने नामीबिया से भारत पहुंचे 8 चीतों के विषय को रोजगार और नौकरी से जोड़ते हुए ट्वीट किया और कहा, "केंद्र सरकार जनता की 'चिंता' छोड़, युवाओं के नौकरी की 'चिता' जला, लोगों को 'चीता' दिखाकर ताली बटोरना चाह रही है।"

इससे पहले बीते सोमवार को भी तेजस्वी यादव ने नौकरी और बेरोजगारी को मुद्दे पर ही केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा को 2024 का भय सता रहा है कि कहीं बिहार की तरह 2024 में भी बाजी उनके हाथ से न निकल जाए। ये लोग साल में 2 करोड़ नौकरी देने की बात करते थे, सब जानते हैं कि कितना नौकरी मिला है।

वहीं मंगलवार को भी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नौकरी के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा देश और प्रदेश में झूठ का कारोबार कर रही है। वो केवल लोगों को ठगने का काम करती है। उसके कथनी और करनी में भारी अंतर है, जिसके कारण आज भी रोजगार के आस में लगे युवाओं को केवल धोखा मिल रहा है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा बिहार में भी इन लोगों ने नौकरी और रोजगार के सवाल पर दो साल बर्बाद किया है। अब जब से महागठंबधन की सरकार बनी है तो वो बहुत परेशान हैं।

Web Title: Tejashwi Yadav surrounded the Modi government on the issue of unemployment and jobs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे