भाजपा और केंद्र सरकार कुछ भी कर सकती है, लोकसभा चुनाव समय पूर्व होने की आशंका पर तेजस्वी यादव ने कहा

By एस पी सिन्हा | Published: June 15, 2023 06:20 PM2023-06-15T18:20:26+5:302023-06-15T18:30:00+5:30

बिहारः तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री का समर्थन करते हुए कहा कि अधिकारियों को तैयार रहना है और कोई गलत बात नहीं है काम तो तेजी से होना ही चाहिए।

Tejashwi Yadav said possibility early Lok Sabha elections 2024 BJP and central government can do anything | भाजपा और केंद्र सरकार कुछ भी कर सकती है, लोकसभा चुनाव समय पूर्व होने की आशंका पर तेजस्वी यादव ने कहा

तेजस्वी इसी काम के लिए आशियाना रोड स्थित पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे थे।

Highlightsभाजपा का इंटरनल सर्वे यह बता रहा है कि बिहार और अन्य प्रदेशों में पार्टी का क्या हाल होने वाला है।पूरा विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा तो वह लोग कहीं टिकने वाले नहीं हैं।तेजस्वी इसी काम के लिए आशियाना रोड स्थित पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे थे।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समय पूर्व लोकसभा चुनाव होने की संभावना व्यकर किए जाने को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ भी संभव है। उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार कुछ भी कर सकती है, इसलिए समय से पूर्व काम पूरा हो जाए यह अच्छी बात है।

इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के लोग डरे हुए हैं। कोई बड़ी बात नहीं है कि 23 तारीख की बैठक से पहले मेरे घर पर छापा पड़ जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा का इंटरनल सर्वे यह बता रहा है कि बिहार और अन्य प्रदेशों में पार्टी का क्या हाल होने वाला है।

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री का समर्थन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है और इसमें कोई गलत बात नहीं है काम तो तेजी से होना ही चाहिए। यह तो आप भी जानते हैं कि चुनाव कब होगा और नहीं होगा यह केंद्र के हाथों में है। उस हिसाब से हम लोग जो काम कर रहे हैं, उसको समय पर पूरा कर लिया जाए इसमें गलत क्या है?

समय से पहले चुनाव हो तो अच्छी बात ही है कि वो लोग जल्द बाहर होंगे। वहीं 23 जून को विपक्षी दलों की होने वाली बैठक के बाद अमित शाह और जेपी नड्डा के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से हम नीतीश जी एक साथ हुए हैं तब से घबराहट जो है वह भाजपा में बनी हुई है। यह लोग पूरी तरह से डरे हुए हैं।

भाजपा के लोग भी जानते हैं कि पूरा विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा तो वह लोग कहीं टिकने वाले नहीं हैं। अपनी बेटी कात्यायनी का पासपोर्ट बनवाने के लिए आज मौर्यालोक स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे और दस्तावेज जमा किए। इससे पहले भी तेजस्वी इसी काम के लिए आशियाना रोड स्थित पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे थे। जहां उन्होंने पासपोर्ट बनवाने संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी की थी।

इस दौरान उनके साथ पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी भी मौजूद थीं। इस दौरान उन्होंने पान खाया और चौरसिया समाज के लोगों के लिए बड़ी घोषणा कर दी। तेजस्वी ने कहा कि यह पान दुकान काफी पुराना है और चौरसिया समाज के लिए सरकार विशेष पहल करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा बिदुपुर में चौरसिया समाज के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तैयार किया जा रहा है।

Web Title: Tejashwi Yadav said possibility early Lok Sabha elections 2024 BJP and central government can do anything

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे