अज्ञातवास के बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव, लेकिन नहीं लिया सदन की कार्यवाही में हिस्सा, जानिए क्यों?

By एस पी सिन्हा | Updated: July 3, 2019 20:49 IST2019-07-03T20:49:20+5:302019-07-03T20:49:20+5:30

तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में उनकी मां राबड़ी देवी विधान परिषद में लगातार विपक्ष की आवाज को उठा रही हैं. वहीं, तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी पर लोजपा सांसद चिराग पासवान ने भी चुटकी ली है.

Tejashwi Yadav finally surfaces in Patna but still can’t make it to Bihar assembly, here is why | अज्ञातवास के बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव, लेकिन नहीं लिया सदन की कार्यवाही में हिस्सा, जानिए क्यों?

अज्ञातवास के बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव, लेकिन नहीं लिया सदन की कार्यवाही में हिस्सा, जानिए क्यों?

Highlightsलगभग महीने भर के अज्ञातवास के बाद तेजस्वी यादव सोमवार को पटना पहुंचे थे।बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं।

लंबे अंतराल तक अज्ञातवास के बाद पटना लौटे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सत्र की कार्यवाही के आज चौथे दिन (3 जुलाई) भी सत्र में भाग लेन नहीं पहुंचे. हालांकि, तेजस्वी यादव पटना में हैं, लेकिन सदन नहीं पहुंचे. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी को लेकर सवाल खडे़ हो रहे हैं कि आखिर किन कारणों से वह सदन में नहीं जा रहे हैं.

सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष आज भी सदन की कार्यवाही में शामिल नही हो सकेंगे. भाई वीरेंद्र के मुताबिक, तेजस्वी घुटने में दर्द की वजह से परेशान हैं और इन्हीं कारणों से वो सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो रहे हैं.

यहां उल्लेखनीय है कि लगभग महीने भर के अज्ञातवास के बाद तेजस्वी यादव सोमवार को पटना पहुंचे थे, जिसके बाद से माना जा रहा था कि राजद नेता तेजस्वी यादव विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होंगे. तेजस्वी की गैरमौजूदगी में विपक्ष जहां सदन में कमजोर दिख रहा है. वहीं, विपक्ष के नेता की गैरमौजूदगी पर सत्ता पक्ष भी लगातार चुटकी ले रहा है. 

तेजस्वी ने अपनी वापसी को लेकर जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी थी. तेजस्वी यादव ने खुद ट्वीट कर बताया था कि वह एसीएल इंज्यूरी की वजह से परेशान हैं. लिगामेंट यानी एसीएल इंज्यूरी के कारण ही तेजस्वी को ज्यादा देर तक बैठने में परेशानी हो रही है. तेजस्वी की गैरमौजूदगी में उनकी मां राबड़ी देवी विधान परिषद में लगातार विपक्ष की आवाज को उठा रही हैं. वहीं, तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी पर लोजपा सांसद चिराग पासवान ने भी चुटकी ली है. चिराग़ ने तेजस्वी यादव से इस्तीफ़ा मांगते हुए कहा कि अगर वह नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं तो अपने पद से इस्तीफा दे दें.

Web Title: Tejashwi Yadav finally surfaces in Patna but still can’t make it to Bihar assembly, here is why

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे