तेजस्वी, तेजप्रताप के नामांकन को रद्द करने के लिए जदयू के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

By भाषा | Updated: November 3, 2020 21:56 IST2020-11-03T21:56:54+5:302020-11-03T21:56:54+5:30

Tejashwi, JDU delegation submitted memorandum to Chief Electoral Officer to cancel Tejapratap's nomination | तेजस्वी, तेजप्रताप के नामांकन को रद्द करने के लिए जदयू के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

तेजस्वी, तेजप्रताप के नामांकन को रद्द करने के लिए जदयू के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

पटना, तीन नवंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के एक प्रतिनिधिमंडल ने विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव का नामांकन रद्द किए जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में जदयू प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाया है कि राघोपुर एवं हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से क्रमशः उम्मीदवार तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दिए गए हलफनामे में अपनी संपत्ति को छिपाया है। ज्ञापन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, बिहार से माँग किया गया कि तेजस्वी एवं तेजप्रताप द्वार दिए गए गलत हलफनामे की जाँच की जाए एवं लोक प्रतिनिधित्व कानून की धारा-123 (2) के तहत कार्रवाई की जाए।

प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि दिए गए ज्ञापन को भारत सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त को सक्षम कार्रवाई के लिए तुरंत प्रेषित किया जाएगा।

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए नीरज ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी एवं तेजप्रताप के द्वारा चुनावी हलफनामे में संपत्ति विवरणी को छुपाया गया है।

प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी अनिल हेगड़े, राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खां, राष्ट्रीय सचिव संजय वर्मा, प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य व सुढेली मेहता तथा प्रवक्ता अरविंद निषाद शामिल थे।

Web Title: Tejashwi, JDU delegation submitted memorandum to Chief Electoral Officer to cancel Tejapratap's nomination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे