लाइव न्यूज़ :

लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को पूरे राज्य में सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में मनाने की तैयारी, तेजप्रताप देंगे खास 'गिफ्ट'

By एस पी सिन्हा | Updated: June 10, 2022 15:33 IST

राजद प्रमुख के जन्मदिन के मौके पर राजद समर्थकों ने उन्हें भगवान की संज्ञा देते हुए राजधानी पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगाया है। इस पोस्‍टर में लालू प्रसाद के मुख्‍यमंत्री काल की कई तस्‍वीरों का कोलाज लगाया गया है। पोस्‍टर वीरचंद पटेल पथ, राबड़ी देवी आवास के बाहर समेत अन्‍य जगहों पर दिख रहे हैं। लालू यादव के मुख्यमंत्री काल के दौरान की कई तस्वीरें उनके पोस्टर में लगाई गई है।

Open in App
ठळक मुद्देतेजप्रताप यादव ने कहा कि लालू प्रसाद के जन्मदिन पर अपने जनशक्ति परिषद के पांच संकल्पों में से एक संकल्प को पूरा करेंगे।शिक्षा को बढ़ावा देना भी उनके संगठन का एक संकल्प है।

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में 11 जून को पूरे राज्य में मनाया जाएगा। राज्य भर में लालू समर्थक अलग-अलग तरीके से जन्म दिन मनाने की तैयारी कर रहे हैं। कहीं ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जायेगा तो कहीं बच्चों के बीच किताबें बांटी जायेंगी। तेजप्रताप यादव अपने पिता के जन्मदिन के अवसर पर लालू पाठशाला की शुरुआत पटना कि दलित बस्ती से करने वाले हैं। तेजप्रताप ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है।

वहीं, राजद प्रमुख के जन्मदिन के मौके पर राजद समर्थकों ने उन्हें भगवान की संज्ञा देते हुए राजधानी पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगाया है। इस पोस्‍टर में लालू प्रसाद के मुख्‍यमंत्री काल की कई तस्‍वीरों का कोलाज लगाया गया है। पोस्‍टर वीरचंद पटेल पथ, राबड़ी देवी आवास के बाहर समेत अन्‍य जगहों पर दिख रहे हैं। लालू यादव के मुख्यमंत्री काल के दौरान की कई तस्वीरें उनके पोस्टर में लगाई गई है। साथ-साथ लालू यादव जब केंद्र में मंत्री हुआ करते थे उस वक्त की भी कुछ तस्वीरें हैं। कुछ तस्वीरें बहुत पुरानी है जब लालू यादव बिहार की सत्ता की बागडोर संभाल रहे थे। 

कई तस्वीरें लालू प्रसाद यादव अपने पूरे परिवार के साथ दिख रहे हैं। तो कई तस्वीरों में लालू प्रसाद यादव जनसभाओं को संबोधित करते हुए और कई बड़े नेताओं से मिलते हुए भी साफ तौर पर दिख रहे हैं। वहीं लालू का पुराना स्टाइल लालू रिक्शा पर भी दिखाई दे रहे हैं। इस बीच, तेजप्रताप यादव ने कहा कि लालू प्रसाद के जन्मदिन पर अपने जनशक्ति परिषद के पांच संकल्पों में से एक संकल्प को पूरा करेंगे। शिक्षा को बढ़ावा देना भी उनके संगठन का एक संकल्प है। इसी सिलसिले में लालू पाठशाला का शुभारंभ करने जा रहे हैं, जिससे सरकार शिक्षा में बाधा न बन पाए। 

हालांकि, उन्होंने यह नहीं साफ किया कि वे पाठशाला को कहां खोलेंगे? इसके साथ ही लालू यादव की 75वीं जन्मतिथि को राजद सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में मनाएगा। इस दिन राज्य भर के गांवों एवं मोहल्लों में गरीबों को भोजन कराया जाएगा। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। राजद के वर्तमान एवं पूर्व सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों के साथ-साथ संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। 

इसमें प्रखंड से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों की भी भूमिका रहेगी। राजद के सभी जिला एवं प्रखंड कार्यालयों में भी भोजन का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि अपने चिर-परिचित अंदाज से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले देश के जाने-माने नेता लालू यादव का राजनीतिक जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। फिलहाल वह चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और इस मामले में जमानत पर बाहर हैं। लंबे वक्त के बाद लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड से बाहर पटना में अपनों के बीच जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इसलिए पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए लालू का ये जन्मदिन खास है।

 

 

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवतेज प्रताप यादवआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें